Manisha Dhanwani
25 Nov 2025
Aakash Waghmare
24 Nov 2025
Aakash Waghmare
24 Nov 2025
वॉशिंगटन डीसी। अमेरिका ने सोमवार को वेनेजुएला के पास एक नाव को निशाना बनाकर हमला किया, जिस पर ड्रग्स कार्टेल के जुड़े होने का आरोप है। इस कार्रवाई में नाव पर सवार 3 लोग मारे गए। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि, यह हमला उनके आदेश पर किया गया और इसका मकसद नार्को टेररिस्ट यानी ड्रग कार्टेल नेटवर्क को खत्म करना है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर इस हमले की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, "मेरे आदेश पर अमेरिकी सैन्य बलों ने साउथकॉम क्षेत्र में ड्रग्स तस्करी करने वाले कार्टेल और नार्कोटेररिस्ट के खिलाफ दूसरी काइनेटिक स्ट्राइक की है।" ट्रंप ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें समुद्र में मौजूद नाव में विस्फोट और आग लगती दिखाई दी।
अमेरिकी सेना के मुताबिक, यह हमला वेनेजुएला की सीमा से बाहर अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में किया गया। नाव पर कथित तौर पर अमेरिका की ओर ले जाए जा रहे कोकीन और फेंटेनल जैसी नशीली दवाओं का बड़ा जखीरा मौजूद था। हालांकि वेनेजुएला की सरकार ने अभी तक इस हमले पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
ट्रंप ने चेतावनी दी कि ड्रग कार्टेल अमेरिकी समाज को बर्बाद कर रहे हैं और लाखों नागरिकों की जान ले चुके हैं। उन्होंने कहा,