
कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज मामला सामने आया है। संदीपन घाट कोतवाली के पंडा चौराहा में गुरुवार देर रात झोपड़ी मे सो रहे बेटी, दामाद और पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह वारदात का पता चलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने पड़ोस के 6 से ज्यादा घरों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी।
क्या है मामला ?
कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते दलित परिवार के तीन लोगों की कथित रूप से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि ककराबाद गांव निवासी शिवशरण (30) की संदीपन घाट थाना क्षेत्र के छबीले पुर गांव में ससुराल थी और उसने तीन वर्ष पूर्व ससुराल के निकट स्थित पंडा चौराहे के पास जमीन खरीदी थी, जहां वह पत्नी बृजकली (25)के साथ रहता था। अज्ञात बदमाशों ने गुरुवार रात घर में सो रहे शिवशरण, उसकी पत्नी और उसके ससुर होरीलाल (60) की गोली मारकर हत्या कर दी।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण पुलिस को मृतकों के शव नहीं ले जाने दे रहे थे, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव अपने कब्जे में लिए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
दो आरोपी गिरफ्तार
तिहरे हत्याकांड की खबर मिलने पर प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) भानु भास्कर, रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) चंद्र प्रकाश, प्रयागराज मंडल के आयुक्त विजय विश्वास पंत भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार, इस तिहरे हत्याकांड में मृतक होरीलाल के बेटे सुभाष कुमार की शिकायत पर 8 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आक्रोशित लोगों ने घरों में लगाई आग
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव की कई झोपड़ियों में आग लगा दी है। हत्याकांड के बाद हुए उपद्रव में भीड़ द्वारा किए गए पथराव में तहसीलदार पुष्पेंद्र गौतम सिर में चोट लगने से घायल हो गए हैं। फिलहाल, इलाके में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है।
#UP के कौशांबी में ट्रिपल मर्डर से सनसनी : बेटी, दामाद और पिता की गोली मारकर हत्या, बेकाबू भीड़ ने 6 से ज्यादा घरों को फूंका। संदीपन घाट क्षेत्र की घटना, देखें #VIDEO #Kaushambi #UttarPradesh #UPPolice @kaushambipolice@Uppolice #MurderCase #PeoplesUpdate pic.twitter.com/1lFbdcC61H
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 15, 2023
राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें