Publish Date: 25 Sep 2021, 11:39 AM (IST)Updated On: 25 Sep 2021, 12:25 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं। वह न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने होटल के बाहर लोगों से मुलाकात की और इस दौरान 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए गए। यहां वह आज संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 76वें सत्र को संबोधित करने वाले हैं। इससे पहले शुक्रवार को व्हाइट हाउस में आयोजित क्वाड देशों की बैठक में वह शामिल हुए थे।
भारत यूएनजीए की अध्यक्षता कर रहा है
यूएनजीए का 76वां सत्र भारत के काफी खास है। क्योंकि भारत यूएनजीए की अध्यक्षता कर रहा है। पीएम मोदी स्वयं यहां हैं। ऐसे में भारत, विश्व के सभी देशों के सामने मजबूती से अपनी बात को रख सकता है। टीएस तिरुमूर्ति ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि यूएनजीए में जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, वैक्सीन की उपलब्धता, आर्थिक मंदी, महिला सशक्तिकरण, महिलाओं की सरकार में भागीदारी, आतंकवाद जैसे मुद्दों पर विशेष चर्चा की जाएगी।
कोरोना, अफगानिस्तान के मुद्दे को उठाया जाएगा
यूएनजीए के मौजूदा सत्र में भारत अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को जोर-शोर से उठाएगा। संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने एक इंटरव्यू में बताया था कि भारत मौजूदा 76वें सत्र में आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता जैसे मुद्दों को उठाएगा। कोरोना ने यूएनजीए में विश्व नेताओं की महत्वपूर्ण सभा को प्रभावित किया है। अमेरिका में महामारी की स्थिति में मामूली सुधार और किए गए टीकाकरण उपायों के बाद संयुक्त राष्ट्र को 76वें यूएनजीए को हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित करने की अनुमति दी है। उन्होंने बताया कि यूएनजीए के 76वें सत्र में कोरोना महामारी और अफगानिस्तान के मौजूदा हालात जैसे मुद्दे प्रमुख रहेंगे। इसके अलावा आर्थिक मंदी, आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, मध्य एशिया व अफ्रीका में छिड़े सीमा विवाद जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी।