ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुगबुगाहट; शिवराज, वीडी व रोडमल की हो सकती है ताजपोशी..!

सिंधिया का बढ़ेगा कद, एससी-एसटी से नए चेहरों की तलाश

भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा की सभी 29 सीटों पर ऐतिहासिक चुनावी जीत के बाद अब सबकी नजरें दिल्ली में बनने वाली नई सरकार पर टिक गई हैं। नई सरकार में मप्र का दबदबा बढ़ेगा। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और राजगढ़ से तीसरी बार जीते रोडमल नागर को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना जताई जा रही है। एससी-एसटी वर्ग से नए चेहरे भी सामने आ सकते हैं। चुनाव में एनडीए को सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा मिल चुका है।

मप्र में विधानसभा और नगरीय निकाय चुनाव के बाद लोकसभा में भी रिकार्ड सफलता के बाद प्रदेश अध्यक्ष शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को केंद्रीय कैबिनेट में महत्वपूर्ण जवाबदारी मिलना तय माना जा रहा है। शिवराज को दिल्ली ले जाने के संदर्भ में पीएम नरेंद्र मोदी सार्वजनिक ऐलान कर चुके हैं।

कुलस्ते एवं वीरेंद्र की भूमिका पर सवाल

मोदी कैबिनेट में अभी फग्गन सिंह कुलस्ते और वीरेंद्र कुमार भी शामिल हैं। इनकी आगामी भूमिका क्या होगी यह स्पष्ट नहीं है। आदिवासी वर्ग से कुलस्ते और अजा वर्ग से वीरेंद्र के स्थान पर नए चेहरे लाने की चर्चा है। विधानसभा चुनाव तक नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल भी केंद्र में मंत्री रहे। लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद तोमर विधानसभा अध्यक्ष और पटेल प्रदेश में मंत्री बन चुके हैं। नागर का कद भी बढ़ सकता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button