लव जिहाद की झांकी पर बवाल... उज्जैन के महिदपुर में पथराव के बाद तनाव, मार्केट बंद
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर में शुक्रवार को भगवान श्री सिद्धिविनायक गणेश की भव्य सवारी के दौरान तनाव का माहौल बन गया। सवारी में शामिल लव जिहाद की झांकी को लेकर मुस्लिम समाज ने आपत्ति जताई और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मोती मस्जिद के पास झांकी के गुजरने पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और पथराव की स्थिति बन गई। हालांकि, समय रहते पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभाला और हालात पर काबू पा लिया।
झांकी पर आपत्ति, फिर हुआ हंगामा
गणेश सवारी हर साल की तरह इस बार भी जेल रोड से निकाली गई। जब जुलूस मोती मस्जिद के पास पहुंचा तो मुस्लिम समाज के लोगों ने लव जिहाद की झांकी देखकर विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना था कि झांकी में पुतले को टोपी, दाढ़ी और बुर्का पहनाकर समुदाय को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। देखते ही देखते नारेबाजी शुरू हो गई और माहौल बिगड़ने लगा।
पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग
पथराव की स्थिति बनने पर मौके पर मौजूद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। इस बीच अचानक बारिश शुरू हो गई, जिससे भीड़ तितर-बितर हो गई। मौके पर एसडीएम अजय हिंगे, एसपी प्रदीप शर्मा और थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर माहौल शांत कराया।
मुस्लिम समाज ने किया तहसील कार्यालय का घेराव
विवाद के बाद मुस्लिम समाज के करीब 200 से ज्यादा लोग तहसील कार्यालय पहुंच गए और घेराव कर दिया। उन्होंने झांकी से टोपी, दाढ़ी और बुर्का हटाने की मांग की। एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिया और ज्ञापन लेने के बाद लोगों को शांत कराया।
बाजार बंद और पुलिस बल तैनात
तनाव बढ़ने के कारण आसपास की दुकानें बंद हो गईं और पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर भारी सुरक्षा व्यवस्था करवाई है।
विरोध के बावजूद निकली सवारी
पुलिस-प्रशासन ने स्थिति संभालने के बाद जरूरी बदलाव कर झांकी को आगे बढ़ाने की अनुमति दी। विरोध के बावजूद भगवान गणेश की भव्य सवारी मोती मस्जिद से होते हुए शहीद भगत सिंह चौराहा, विजय स्तंभ, चौक बाजार, भाटी मोहल्ला और पारस गली से गुजरते हुए जेल रोड पर संपन्न हुई।