उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के बाहर शनिवार सुबह लाठी-डंडों से युवकों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया। आधा दर्जन युवकों के बीच मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पूजन सामग्री बेचने को लेकर उपजे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान मंदिर के बाहर मौजूद श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई और अफरा-तफरी मच गई।
वीडियो में दिखी मारपीट और भगदड़
दरअसल, शनिवार सुबह करीब 8 बजे दो गुटों के बीच विवाद हुआ, जो कुछ ही देर में लाठी-डंडों के इस्तेमाल के साथ मारपीट में बदल गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्ष वहां से फरार हो गए। वायरल वीडियो में कुछ युवक डंडे लेकर एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कई श्रद्धालु मंदिर के रास्ते से भागते हुए दिखे। भक्तों का कहना है कि इस घटना ने उन्हें भयभीत कर दिया।
देखें वीडियो...
दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज नहीं कराई
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों में से अब तक किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से मारपीट में शामिल युवकों की पहचान कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि युवकों की पहचान होते ही उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
महाकाल मंदिर के बाहर विवाद और मारपीट की ये पहली घटना नहीं हैं। इससे पहले भी पूजन सामग्री बेचने के मामले को लेकर कई बार झगड़े हो चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन घटनाओं से मंदिर परिसर का माहौल खराब होता है और श्रद्धालु असुरक्षित महसूस करते हैं।
ये भी पढ़ें- VIDEO : पहली गेंद पर हुए बोल्ड, दूसरी पर लगाए जोरदार शॉट्स, क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ पर CM डॉ. मोहन यादव का खास अंदाज