Manisha Dhanwani
26 Oct 2025
भोपाल रेलवे स्टेशन पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने युगांडा की एक महिला के पास से भारी मात्रा में नशा बरामद किया है। महिला के बैग से करीब 4 करोड़ रुपए कीमत की 147 ग्राम कोकीन और 370 ग्राम क्रिस्टल मेथ जब्त की गई। यह कार्रवाई गुरुवार सुबह अमृतसर-सीएसटीएम एक्सप्रेस ट्रेन से की गई।
आरोपी महिला दिल्ली से मुंबई जा रही थी और ट्रेन के एसी कोच में यात्रा कर रही थी। गोपनीय सूचना मिलने के बाद डीआरआई ने रेलवे सुरक्षा बल की मदद से महिला को हिरासत में लेकर उसका सामान चेक किया। जांच में भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुईं।
भोपाल में यह डीआरआई की तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 16 अगस्त को 92 करोड़ की मेफेड्रोन फैक्ट्री पकड़ी गई थी और 20 अगस्त को राजधानी एक्सप्रेस से दो तस्करों के पास से 24 करोड़ का हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद हुआ था।
पूछताछ में महिला ने माना कि वह मुंबई नशे की खेप पहुंचाने जा रही थी और यह काम एक गिरोह के लिए करती है। अब डीआरआई उससे पूछताछ कर नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है।
क्रिस्टल मेथ को आइस या ग्लास भी कहा जाता है। यह बेहद खतरनाक और सिंथेटिक नशीला पदार्थ है। इसे लिथियम, एसिड और आयोडीन जैसे रसायनों से बनाया जाता है।
यह अन्य नशों से ज्यादा हानिकारक है क्योंकि यह व्यक्ति को तुरंत इसका आदी बना देता है। इसका सेवन सिगरेट, इंजेक्शन या सूंघने के जरिए किया जाता है। इसके प्रभाव से अनिद्रा, मानसिक और शारीरिक समस्याएं पैदा होती हैं और यह जानलेवा भी साबित हो सकता है।