ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : बिल्डिंग की पार्किंग में खड़े दोपहिया वाहनों में लगी आग, आधा दर्जन से ज्यादा वाहन जले

सूचना के बाद भी नहीं पहुंची फायर बिग्रेड, रहवासियों ने की सीएम हेल्पलाइन में शिकायत

भोपाल। राजधानी के साकेत नगर स्थित सात एकड़ बीडीए कॉम्प्लेक्स की पार्किंग खड़े दोपहिया वाहनों में बीती रात आग लग गई। स्थानीय रहवासियों ने किसी तरह मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, इसके बावजूद आधा दर्जन से ज्यादा वाहन जल गए। इधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस तो मौके पर पहुंच गई, लेकिन फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची। फायर ब्रिगेड की इस लापरवाही के लिए सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई है। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन मैकेनिकों से बात करने पर पता चला कि खड़े वाहनों में शार्ट सर्किट होने की संभावना कम होती है।

रहवासियों ने गाड़ियों को किया अलग-अलग

स्थानीय रहवासी केदारनाथ कुशवाहा वन विभाग में नौकरी करते हैं। वह परिवार के साथ 4बी साकेत नगर, सात एकड़ बीडीए कॉम्प्लेक्स के ए-ब्लाक में रहते हैं। इस ब्लाक में कुल 24 फ्लैट्स हैं, जिसमें करीब बीस परिवार निवास कर रहे हैं। केदारनाथ ने बताया कि शनिवार को उनके घर पर मेहमान आए हुए थे। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे मेहमानों को विदा करने के बाद वह अपने फ्लैट पर वापस पहुंचे। कुछ देर बाद एक युवक दौड़कर उनके पास पहुंचा और बताया पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में आग लग गई है। केदारनाथ परिवार के साथ नीचे उतरे और शोर मचाते हुए बाकी लोगों को फ्लैट से बाहर निकलने के लिए आवाज लगाई। पार्किंग में जाकर देखा तो एक साथ खड़े कई दोपहिया वाहनों में आग लगी हुई थी। उन्होंने और अन्य रहवासियों ने आग लगी हुई गाड़ियों को किसी तरह अलग-अलग किया। इसके बावजूद उनकी स्कूटर समेत तीन दोपहिया वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गए, जबकि चार अन्य दोपहिया वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है।

डायल 100 पहुंची पर सूचना के बावजूद नहीं आई फायर ब्रिगेड

केदारनाथ ने बताया कि स्थानीय रहवासियों और बगल वाले कॉम्प्लेक्स में रहने वाले लोगों ने अपने स्तर पर पानी डालकर किसी तरह आग बुझाई और जलते हुए वाहनों को अलग किया। इस कॉम्प्लेक्स की पार्किंग में दोपहिया और चार पहिया समेत 50 से अधिक वाहन खड़े रहते हैं। आग लगने की सूचना बाद बागसेवनिया थाने की डायल 100 मौके पर पहुंच गई थी। रात करीब सवा बारह बजे लगी इस आग की सूचना तत्काल ही फायर ब्रिगेड को दी गई थी, लेकिन फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची। रविवार को रहवासियों ने फायर ब्रिगेड के नहीं पहुंचने की शिकायत सीएम हेल्पलाईन में की है।

केदारनाथ ने बताया कि रहवासी हिम्मत नहीं दिखाते तो आग भड़क कर आसपास खड़े दूसरे वाहनों तक पहुंच जाती और उसके बाद फ्लैट तक पहुंचने की संभावना थी। रहवासियों ने दोपहिया वाहन सुधारने वाले की मैकेनिकों से बात की तो उनका कहना था कि खड़े वाहनों में शार्ट सर्किट होने की संभावना नहीं होती है, ऐसे में अनुमान है कि वाहनों में किसी ने आग लगाई होगी। हालांकि, पुलिस की जांच पूरी होने के बाद आग लगने के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

ये भी पढ़ें- Raisen News : सड़क हादसे में पूर्व BJP जिलाध्यक्ष की मौत, खड़ी कार को डंपर ने टक्कर मारी, बाबा महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे

संबंधित खबरें...

Back to top button