ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Raisen News : सड़क हादसे में पूर्व BJP जिलाध्यक्ष की मौत, खड़ी कार को डंपर ने टक्कर मारी, बाबा महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में भाजपा के एक नेता की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वह रायसेन भाजपा की जिला इकाई के पूर्व अध्यक्ष थे। ये घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे की है। सड़क किनारे खड़ी कार को डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार रोड से नीचे खाई में गिर गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनको जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

किरार उज्जैन से घर जा रहे थे

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे ने बताया कि रायसेन जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश किरार कल देर रात उज्जैन से बाबा महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे, तभी विदिशा रोड पर खनपुरा के पास उनकी गाड़ी पंचर हो गई। पंचर बनवाने के लिए वह सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर स्टेपनी निकाल रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे कार रोड से नीचे खाई में गिर गई।

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और गंभीर घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने पूर्व जिला अध्यक्ष जयप्रकाश किरार मृत घोषित कर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अज्ञात वाहन की रात से ही तलाश की जा रही है तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button