Shivani Gupta
29 Dec 2025
Aakash Waghmare
29 Dec 2025
Shivani Gupta
29 Dec 2025
Aakash Waghmare
29 Dec 2025
नई दिल्ली। कोलकाता में लॉ कॉलेज की एक छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले ने राज्य सहित पूरे देश में सनसनी फैला दी। इस पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेताओं की बयानबाजी से पार्टी के भीतर घमासान शुरू हो गया है। राज्यसभा सांसद कल्याण बनर्जी के बयान को लेकर लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने खुलकर विरोध जताया है, जिसके जवाब में बनर्जी ने महुआ पर निजी टिप्पणी करते हुए उनके विवाह को लेकर सवाल उठा दिए।
टीएमसी के वरिष्ठ सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि महुआ मोइत्रा उन्हें महिला विरोधी बता रही हैं, जबकि उन्होंने खुद 65 वर्षीय व्यक्ति से शादी करके उनका 40 साल पुराना परिवार तोड़ दिया। बनर्जी ने कहा, “हनीमून से लौटकर वह मुझसे लड़ने लगीं। अब मुझे उपदेश दे रही हैं।”
महुआ मोइत्रा ने कोलकाता गैंगरेप पर कल्याण बनर्जी की टिप्पणी को घृणित बताया था। उन्होंने 28 जून को टीएमसी के आधिकारिक एक्स अकाउंट की पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए कहा था कि महिलाओं के खिलाफ की गई किसी भी घृणित टिप्पणी की निंदा होनी चाहिए, चाहे वह कोई भी करे।
27 जून को कल्याण बनर्जी ने कहा था, “अगर कोई दोस्त अपने दोस्त का बलात्कार करे तो कोई कैसे बच सकता है?”
उनके इस बयान को पीड़िता पर अप्रत्यक्ष रूप से दोषारोपण के रूप में देखा गया। इस बयान से पहले, टीएमसी विधायक मदन मित्रा ने भी कहा था कि अगर वो लड़की वहां नहीं जाती तो यह घटना नहीं होती।”
इन बयानों से पार्टी की काफी आलोचना हुई।
टीएमसी ने 28 जून को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट कर दोनों नेताओं के बयानों से किनारा कर लिया। पोस्ट में लिखा गया, “साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में हुए जघन्य अपराध पर सांसद कल्याण बनर्जी और विधायक मदन मित्रा की टिप्पणी उनकी निजी है। पार्टी इससे असहमत है और इसकी कड़ी निंदा करती है। ये विचार पार्टी की लाइन से अलग हैं। महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।”
25 जून की शाम, साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज की एक छात्रा के साथ कॉलेज परिसर के पास गैंगरेप की घटना हुई। मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा, टीएमसी की छात्र इकाई से जुड़ा बताया जा रहा है। बाकी दो आरोपी भी कॉलेज के छात्र हैं। 26 जून को दो आरोपी गिरफ्तार किए गए। तीसरे आरोपी को 27 जून की सुबह पकड़ा गया। तीनों फिलहाल 10 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में हैं।