ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

नर्मदापुरम : नर्मदा नदी में डूबने से विदिशा के 2 बालकों की मौत, हिंगलाज मंदिर घाट पर हुआ हादसा

नर्मदापुरम। नर्मदा नदी के हिंगलाज मंदिर घाट पर मंगलवार को एक हादसा हो गया। नर्मदा नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई। जबकि एक किशोर को बचा लिया गया है। मृत बच्चें विदिशा के वर्धा गांव के रहने वाले हैं। दोनों मृतक बच्चें विदिशा जिले के वर्धा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वे अपने दोस्तों के साथ आर्षगुरुकुल में 10 दिवसीय शिविर में शामिल होने आए थे।

गोताखोर ने रेस्क्यू कर निकाले शव

जानकारी के मुताबिक घाट पर कई बच्चें नहाने के लिए पहुंचे थे। जिनमें से तीन बच्चे डूब गए। मौके पर मौजूद लोगों गोताखोरों ने एक बच्चे को बचा। वहीं बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही अन्य बच्चें और गुरुकुल प्रबंधन के लोग मौके पर पहुंच गए। हिंगलाज देवी दर्शन करने पहुंचे जनपद पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद एसडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोर ने रेस्क्यू शुरू किया। करीब 45 मिनट बाद दोनों किशोर के शव को पानी से निकाला गया।

विदिशा के रहने वाले थे मृतक

पुलिस ने मृत बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मरने वाले बच्चों में आर्यन धाकड़ पिता राम बाबू धाकड़ (16) और केशव धाकड़ पिता बबलू लाल धाकड़ (16) निवासी ग्राम वर्धा विदिशा शामिल हैं। तीसरे बच्चे ऋतिक साहू को गोताखोर लक्ष्मीनारायण ने बचा लिया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button