Aniruddh Singh
14 Sep 2025
मुंबई। आईपीओ निवेशकों के लिहाज से सोमवार से शुरू होने वाला नया सप्ताह रोमांचक रहने वाला है। इस दौरान दो नई कंपनियां मेनबोर्ड पर अपना आईपीओ लेकर आएंगी, जबकि तीन कंपनियां रटए प्लेटफॉर्म पर अपने शेयरों का इश्यू लेकर आ रही हैं। इसके साथ ही कुल 11 कंपनियां अगले हफ्ते शेयर बाजार में अपनी शुरूआत करेंगी। यह दशार्ता है कि पूंजी बाजार में निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है और कंपनियां इसे पूंजी जुटाने का बेहतरीन अवसर मान रही हैं। सबसे पहले मेनबोर्ड पर आने वाले आईपीओ की बात करें तो यूरो प्रतीक सेल्स और वीएमएस टीएमटी अपने इश्यू लेकर आएंगी।
यूरो प्रतीक सेल्स जो कि सजावटी वॉल पैनल बनाने का काम करती है, 451.31 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बाजार में आ रही है।
इसका आईपीओ 16 सितंबर से 18 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इस इश्यू का प्राइस बैंड 235 से 247 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशकों को न्यूनतम 60 शेयरों के एक लॉट के लिए आवेदन करना होगा, जिसके लिए 14,820 रुपए का निवेश करना होगा। इस आईपीओ अलॉटमेंट 19 सितंबर को पूरा होने की उम्मीद है और शेयर 23 सितंबर को बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।
गुजरात की स्टील बार निर्माता कंपनी वीएमएस टीएमटी 148.50 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू लेकर आ रही है। इसके तहत 1.5 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसका सब्सक्रिप्शन 17 सितंबर को खुलेगा और 19 सितंबर को बंद होगा। इस इश्यू का प्राइस बैंड 94 से 99 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। अलॉटमेंट 22 सितंबर को होगा और लिस्टिंग 24 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर होने की संभावना है। जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज चुकाने और कॉरपोरेट जरूरतों के लिए करेगी। मेनबोर्ड के अलावा एसएमई प्लेटफॉर्म पर भी तीन नए आईपीओ लॉन्च होंगे। साइबरसिक्योरिटी कंपनी टेकडिफेंस लैब्स 38.99 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू 15 सितंबर को लॉन्च करेगी और 17 सितंबर को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 183 से 193 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और यह शेयर 22 सितंबर को एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे।
इसके अलावा, संपत एल्यूमीनियम का आईपीओ 17 से 19 सितंबर तक खुला रहेगा। यह 30.53 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू होगा और इसका प्राइस बैंड 114 से 120 रुपये प्रति शेयर रहेगा। इसकी लिस्टिंग 24 सितंबर को बीएसई एसएमई पर होगी। तीसरी कंपनी जेडी केबल्स का 95.99 करोड़ रुपये का इश्यू 18 सितंबर से 22 सितंबर तक खुला रहेगा। इसमें फ्रेश इश्यू और आॅफर फॉर सेल दोनों शामिल हैं। इसका प्राइस बैंड 144 से 152 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और लिस्टिंग 25 सितंबर को बीएसई एसएमई पर होगी।
सिर्फ नए आईपीओ ही नहीं, बल्कि अगले हफ्ते कई कंपनियां स्टॉक मार्केट में अपनी शुरूआत भी करेंगी। कुल 11 कंपनियां लिस्ट होंगी। 15 सितंबर को वशिष्ठ लग्जरी फैशन, 16 सितंबर को नीलाचल कार्बो मेटालिक्स, कृपालु मेटल्स, टौरियां एमपीएस और कार्बन स्टील इंजीनियरिंग लिस्ट होंगी। 17 सितंबर को श्रंगार हाउस आफ मंगलसूत्र, अर्बन कंपनी, देव एक्सीलरेटर, जयअंबे सुपरमार्केट्स और गैलेक्सी मेडीकेयल की लिस्टिंग होगी। कुल मिलाकर, आने वाला हफ्ता आईपीओ बाजार के लिए बेहद सक्रिय और उत्साहजनक रहेगा। यह निवेशकों को नए अवसर देगा, वहीं कंपनियों के लिए पूंजी जुटाने का बड़ा मंच साबित होगा।