ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर में लू का कहर, ऑटो से सफर कर रहे भाई-बहन की मौत, धारा 144 लागू

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। लू के कारण 12 साल की मोनिका और 10 साल के अभिषेक नामक भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई। 28 मई को मोनिका और अभिषेक अपनी मां के साथ मुरैना जिले के कैलारस से ग्वालियर लौट रहे थे। वे अपनी दादी के लिए दवा लेने जा रहे थे। रास्ते में तेज गर्मी से दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बच्चों के पिता रामबाबू कारीगरी का काम करते हैं। बताया जाता है कि मृतक बच्चों की दादी की तबीयत खराब थी, इसलिए वे दवा लेने जा रहे थे। जब उनकी मौत हुई, उस समय ग्वालियर का तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस था। गौरतलब है कि ग्वालियर में हीट स्ट्रोक से पिछले 24 घंटों में 4 लोगों की मौत हो चुकी है।

दादी के लिए दवा लेने गए थे दोनों

इस घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि वे सभी अपनी दादी के लिए दवा लेने गए थे। धूप तेज थी, इसलिए उन्होंने ऑटो का इस्तेमाल किया। वे दवा लेकर लौट रहे थे, तभी अचानक उनकी बेटी की तबीयत बिगड़ गई। बेटी की हालत देखकर उसका भाई घबरा गया और वह भी बेहोश हो गया। बेटी को अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।

गर्मी से बचाव के लिए धारा 144 लागू

बच्चों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने ग्वालियर में भीषण गर्मी को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी है। यह आदेश 15 जून तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान शहर में दोपहर की कोचिंग कक्षाएं बंद रहेंगी। यदि कोई कोचिंग संचालक इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना ग्वालियर में भीषण गर्मी और लू के खतरे को दर्शाती है। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे दोपहर के समय घर से बाहर न निकलें, ढीले-ढाले और हल्के रंग के कपड़े पहनें, भरपूर मात्रा में पानी पीते रहें और यदि तबीयत बिगड़ती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

ये भी पढ़ें- वेल्डिंग बेल्‍ट से टकराई वंदे भारत, जोरदार धमाके से यात्रियों में दहशत; मुरैना में बड़े हादसे का शिकार होने से बची ट्रेन

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button