टेक और ऑटोमोबाइल्सव्यापार जगत

Twitter ने ‘Koo’ का अकाउंट किया सस्पेंड, Elon Musk पर भड़के को-फाउंडर; बोले- ये कैसी फ्री स्पीच

ट्विटर ने अब भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo का एक अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। भारत में इसे “देसी ट्विटर” कहा जाता है। ट्विटर हैंडल @kooeminence को 16 दिसंबर को सस्पेंड कर दिया गया था। जिसे यूजर्स की क्वेरी के लिए स्थापित किया गया था। इससे पहले ट्विटर की तरफ से बीते कुछ दिनों में न्यूयॉर्क टाइम्स, CNN और वॉशिंगटन पोस्ट सहित कई प्रमुख ग्लोबल जर्नलिस्ट के अकाउंट्स को सस्पेंड किया गया था।

Koo के को-फाउंडर बोले- ये क्या हो रहा है

Koo के को-फाउंडर मयंक बिदावतका ने पोस्ट शेयर कर कहा कि, “Koo का एक अकाउंट बैन कर दिया गया है, क्यों? क्योंकि हम ट्विटर को कड़ा कॉम्पटिशन दे रहे हैं? Mastodon का अकाउंट भी आज ब्लॉक कर दिया गया। ये कैसी फ्री स्पीच है और हम किस दुनिया में जी रहे हैं? ये क्या हो रहा है @elonmusk? ” उन्होंने मस्क पर तंज कसते हुए कहा कि “आखिर इस शख्स को कितना कंट्रोल चाहिए?”

कू के यूजर्स 5 करोड़ के पार

हाल ही में  Koo के को-फाउंडर मयंक बिदावतका ने बताया था कि, ‘कू’ अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म बन गया है। इसके यूजर्स की संख्या 5 करोड़ (50 मिलियन) के पार निकल गई है। दुनिया में ट्विटर 22 करोड़ एक्टिव यूजर्स के साथ टॉप पर है।

बता दें कि, कू को मार्च 2020 में देशी माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप के तौर पर लॉन्च किया गया था। कू 10 भाषाओं में उपलब्ध है।

संबंधित खबरें...

Back to top button