ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

ट्रांसजेंडर, दिव्यांग और बुजुर्गों ने किया रैंप वॉक, सुरैया रहीं शो स्टॉपर

मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने राग भोपाली में फैशन शो आयोजित

लोकतंत्र के महापर्व में सुगम और समावेशी मतदान का संदेश देने के लिए दिव्यांग बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं, स्वीप आइकॉन और ट्रांसजेंडर्स ने राग भोपाली में आयोजित फैशन शो में रैंप वॉक की। फैशन शो की शुरुआत आरूषी के दिव्यांग बच्चों ने रैंप वॉक के साथ की। इस दौरान दिव्यांग बच्चे मतदाता जागरुकता के संदेश के साथ रैंप पर उतरे।

इसके बाद अपना घर ओल्ड एज होम के बुजुर्गों ने अपने हाथों में तख्तियां लेकर मतदान के लिए जागरूक किया और उन्होंने रैंप पर डांस भी किया। फैशन शो के आर्कषण का केंद्र ट्रांसजेंडर रहे, जिन्होंने मतदाता जागरुकता के लिए रैंप वॉक किया।

शो स्टॉपर किन्नर गुरु सुरैया नायक रहीं, सुरैया कोरियोग्राफर डॉ. रेणु यादव के साथ गोल्डन ड्रेस में रैंप पर उतरीं। वहीं स्वीप आइकॉन ने भी वॉक किया। इस मौके पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह उपस्थित रहे।

किन्नर गुरु ने भी किया रैंप वॉक

मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए फैशन शो का आयोजन किया गया। इसमें ट्रांसजेंडर, दिव्यांग, बुजुर्ग शामिल हुए। पहली बार किन्नर गुरु सुरैया नायक ने भी रैंप वॉक किया। – मनीषा आनंद, मिसेज सेंट्रल इंडिया

लोकतंत्र के इस उत्सव में हमें भोपाल को नंबर वन बनाना है। लोकतंत्र में सबकी हिस्सेदारी, समावेशी और सुगम मतदान हम सबकी जिम्मेदारी है। इस फैशन शो में ट्रांसजेंडर और मॉडल्स के साथ ही बुजुर्ग, फर्स्ट टाइम वोटर्स ने भी रैंप वॉक कर मतदाता जागरुकता का संदेश दिया। – कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर

संबंधित खबरें...

Back to top button