क्रिकेटखेलताजा खबर

सैमसन और जुरेल के अर्धशतकों से राजस्थान ने एलएसजी को हराया

आईपीएल: राजस्थान रॉयल्स टॉप पर बरकरार

लखनऊ। कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 71) और ध्रुव जुरेल (नाबाद 52) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 62 गेंद में 121 रन की अटूट साझेदारी के बूते राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में शनिवार को लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) को एक ओवर रहते 7 विकेट से शिकस्त दी। तालिका में शीर्ष पर काबिज राजस्थान की यह नौ मैचों में 8वीं जीत है और टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने के करीब पहुंच गई है।

लखनऊ की यह नौ मैचों में चौथी हार है, टीम 10 अंक के साथ चौथे पायदान पर है। लोकेश राहुल और दीपक हुड्डा के अर्धशतकों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 62 गेंद में 115 रन की साझेदारी से एलएसजी ने पांच विकेट पर 196 रन बनाए। राजस्थान ने छह गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 199 रन बनाकर मैच जीत लिया। सैमसन ने 33 गेंद की नाबाद पारी में सात चौके और चार छक्के जड़े, जबकि जुरेल ने 34 गेंद नाबाद पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए।

एलएसजी के लिए मार्कस स्टोइनिस, अमित मिश्रा और यश ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए। राहुल ने 48 गेंद में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 76 रन बनाए, तो वहीं हुड्डा ने 31 गेंद में सात चौके की मदद से 50 रन बनाए। दोनों ने 11 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम की शानदार वापसी करवायी। राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने 31 रन पर दो विकेट लिये जबकि ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 सफलता मिली।

संबंधित खबरें...

Back to top button