गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबर

ट्विटर का बदलेगा लोगो : एलन मस्क ट्वीट कर दिए संकेत, ब्लू बर्थ की जगह ‘X’ हो सकता है नया लोगो

नई दिल्ली। ट्विटर के मालिक एलन मस्क जल्द ही ट्विटर में एक और बदलाव करने जा रहे हैं। मस्क माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का लोगो बदलने जा रहे हैं। मस्क ने ट्वीट कर कर संकेत दिए हैं कि, वो कंपनी के लोगो को ‘X’ कर सकते हैं। बता दें कि ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क एक के बाद एक नए बदलाव कर रहे हैं।

कल लाइव होगा नया लोगो!

एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे।’ एक और ट्वीट में मस्क ने लिखा कि ‘यदि आज रात एक अच्छा एक्स लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे।’ यानि वही ट्विटर का नया लोगो हो जाएगा।

एलन का लेटर ‘X’ से है पुराना नाता

इसके साथ ही उन्होंने ट्विटर पर एक पोल क्रिएट कर लिखा, ‘डिफॉल्ट प्लेटफॉर्म कलर को ब्लैक में बदलें।’  ज्यादातर लोगों ने अभी तक ब्लैक और व्हाइट में से ब्लैक को चुना है। एलन मस्क का साल 1999 से लेटर ‘X’ से नाता है। उन्होंने एक ऑनलाइन बैंकिंग कंपनी X.com बनाई थी। इसे बाद में उन्होंने एक अन्य कंपनी के साथ मर्ज कर दिया जो पेपाल बनी।

 

डॉग को बनाया था ट्विटर का लोगो

एलन मस्क ने करीब 4 महीने पहले ट्विटर की नीली चिड़िया हटाकर एक डॉग को ट्विटर का लोगो बनाया था। उन्होंने एक ट्वीट में कहा था- जैसा वादा किया था, वह पूरा किया। हालांकि, उन्होंने बाद में दोबारा नीली चिड़िया को ट्विटर लोगो बना लिया था।

ये भी पढ़ें- Elon Musk ने बदला ट्विटर का लोगो, नीली चिड़िया की जगह लगाया Doge Meme का फोटो

ये भी पढ़ें- Twitter को मिल गया नया CEO : Elon Musk देंगे इस्तीफा, लिंडा याकारिनो हो सकती हैं नई सीईओ; 6 हफ्तों में कंपनी से जुड़ेंगी

संबंधित खबरें...

Back to top button