टेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबरव्यापार जगत

Elon Musk ने बदला ट्विटर का लोगो, नीली चिड़िया की जगह लगाया Doge Meme का फोटो

नई दिल्ली। एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर में मंगलवार (4 अप्रैल) को एक और बड़ा बदलाव किया है। मस्क ने ट्विटर के ‘बर्ड लोगो’ यानी चिड़िया के ट्रेडमार्क चिह्न को बदल दिया है। उन्होंने नीली चिड़िया हटाकर एक डॉग को ट्विटर का लोगो बनाया है। ट्विटर के पेज पर जाने के बाद लोगों को ट्विटर के लोगो की जगह Doge की तस्वीर दिख रही थी। इसको लेकर एलन मस्क ने एक ट्वीट भी किया है।

ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #DOGE

सोमवार (3 अप्रैल) रात से ही यूजर्स को अपने ट्विटर अकाउंट पर नीली चिड़िया की जगह एक डॉग दिखाई दे रहा है। जिसको देखकर यूजर्स हैरान रह गए। यूजर्स को लगा कि ट्विटर को किसी ने हैक कर लिया है। देखते ही देखते ट्विटर पर #DOGE ट्रेंड करने लगा। वहीं कुछ देर बाद ही एलन मस्क ने एक ट्वीट किया, जिससे ये स्पष्ट हो गया कि कंपनी ने अपना लोगो बदल दिया है।

मस्क ने गाड़ी चला रहे डॉगी की फोटो की ट्वीट

एलन मस्क ने 3 अप्रैल की रात करीब 12:20 बजे एक फोटो ट्वीट की। जिसमें एक डॉगी कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ है और ट्रैफिक पुलिस को अपना लाइसेंस दिखा रहा है। लाइसेंस में ब्लू बर्ड वाली तस्वीर है। जिसके बाद डॉगी ट्रैफिक पुलिस से कह रहा है, “ये पुरानी फोटो है”।

क्या है DOGE ?

2013 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बिली मार्कस और जैकसन पालमर ने बिटकॉइन जैसी अन्य क्रिप्टोकरेंसी का मजाक उड़ाने के लिए डॉजकॉइन की शुरुआत की थी। मस्क इसे अपनी पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी बता चुके हैं। फरवरी 2022 में मस्क ने डॉजकॉइन के सपोर्ट में कई ट्वीट भी किए थे।

ब्लू बर्ड कैसे बनी ट्विटर को लोगो

जुलाई 2006 में ट्विटर को लॉन्च किया गया था। इसकी स्थापना जैक डॉर्सी, नोआ ग्लास, इवान विलियम्स और बिज स्टोन ने की थी। ट्विटर के संस्थापकों का कहना था कि, ये एक लाउड स्पेस प्लेटफॉर्म है और चिड़िया को शांति का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इसका लोगो ऐसा रखा गया।

मशहूर बास्केटबॉल खिलाडी लैरी बर्ड के नाम पर इस नीली चीड़िया का नाम लैरी टी बर्ड रखा गया। साइमन ऑक्सले ने ट्विटर का ओरिजिनल लोगो बनाया था। जिसे उन्होंने आईस्टॉक वेबसाइट पर बेचने के लिए ऑफर किया था। ट्विटर ने 15 डॉलर में इस लोगो को खरीदा था।

मस्क ने ट्विटर में किए कई बदलाव

एलन मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter को 44 अरब डॉलर में खरीदा था। डील पूरी होने के बाद कई बड़े फैसलों को लेकर मस्क चर्चा में रहे। इनमें CEO पराग अग्रवाल को हटाना, ब्लू टिक के लिए चार्ज, कर्मचारियों की छंटनी करने शामिल है।

ये भी पढ़ें- एलन मस्क ने कर्मचारियों को घर भेजा! भारत में ट्विटर के 3 में से 2 ऑफिस बंद; जानें वजह

संबंधित खबरें...

Back to top button