ताजा खबरव्यापार जगत

Twitter को मिल गया नया CEO : Elon Musk देंगे इस्तीफा, लिंडा याकारिनो हो सकती हैं नई सीईओ; 6 हफ्तों में कंपनी से जुड़ेंगी

वॉशिंगटन। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। मस्क ने कहा कि उन्होंने ट्विटर का नया सीईओ का चुन लिया है। मस्क ने अभी तक नए सीईओ के नाम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन यह संकेत दिया है कि वह एक महिला है, जो अगले 6 हफ्तों में कंपनी से जुड़ जाएंगी। वहीं मस्क ट्विटर के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर होंगे।

मस्क ने ट्वीट कर कही ये बात

मस्क ने ट्वीट कर कहा कि, यह ऐलान करते हुए उत्साहित हूं कि मैंने ट्विटर के लिए नए सीईओ का चुनाव कर लिया है। वह अगले छह हफ्तों में पदभार संभाल लेंगी। इस्तीफे के बाद मेरी भूमिका कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी की होगी।

कौन हो सकता है नया CEO

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर की नई CEO NBC यूनिवर्सल की टॉप ऐडवर्टाइजिंग सेल्स एग्जीक्यूटिव लिंडा याकारिनो हो सकती हैं। पिछले महीने मियामी में याकारिनो ने एक ऐडवर्टाइजिंग कॉन्फ्रेंस में मस्क का इंटरव्यू लिया था। याकारिनो ने कॉन्फ्रेंस में मस्क के वर्क एथिक की तारीफ की थी।

मस्क ने 44 अरब डॉलर में खरीदा था ट्विटर

एलन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था। इसके बाद कंपनी ने चार टॉप ऑफिशियल्स को बाहर निकाला था। जिसमें CEO पराग अग्रवाल, फाइनेंस चीफ नेड सेगल, लीगल एग्जीक्यूटिव्स विजया गड्डे और सीन एडगेट शामिल हैं। इस खरीदारी के बाद से वो लगातार बदलाव कर रहे हैं। कर्मचारियों को ऑफिस में मिलने वाली सुविधाओं में बड़ी कटौती की गई। डेटा सर्विस बंद कर दिए गए। ट्विटर के ऑफिस की कैंटीन सर्विस, सिक्योरिटीज तक में कटौती कर दी गई।

इसके साथ ही कर्मचारियों के इंश्योरेंस पॉलिसी तक में बदलाव किया गया। कंपनी के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय और लंदन ऑफिस के किराए का भुगतान नहीं करने पर एलन मस्क कानूनी मामले में भी फंस गए। ट्विटर ऑफिस, प्राइवेट जेट का लाखों डॉलर का किराया अभी भी बाकी है।

ये भी पढ़ें- Elon Musk ने बदला ट्विटर का लोगो, नीली चिड़िया की जगह लगाया Doge Meme का फोटो

संबंधित खबरें...

Back to top button