मध्य प्रदेश

राजगढ़ में दर्दनाक हादसा : दो दोस्तों की मौत, गाय को बचाने के चक्कर में कुएं में गिरी कार

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। जिसे इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है। जिले से तीन किलोमीटर पहले कार के 40 फीट गहरे कुएं में गिरने से ये हादसा हुआ है। ये घटना खुजनेर रोड पर बरखेड़ा गांव के पास की बताई जा रही है।

हादसे के बाद भावुक हुए लोग

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद जो दिखा, उससे सब भावुक हो गए। हादसे के बाद जब कार से दोनों दोस्तों को निकाला गया तब वे एक-दूसरे का हाथ थामे हुए थे। जबकि कार चला रहे तीसरे दोस्त ने गाड़ी अनियंत्रित होने के बाद कूदकर अपनी जान बचाई। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

क्रेन की मदद से कार को कुएं से बाहर निकाला।

गाय को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, राजगढ़ खुजनेर रोड पर बीती रात सड़क पर बैठे गायों के झुंड को बचाने के चक्कर में एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से करीब 40 फीट गहरे कुएं में जा गिरी। हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चला रहे राहुल जोशी को गंभीर हालत में इंदौर रेफर कर दिया गया है।

क्रेन की मदद से कार को कुएं से निकाला

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और होमगार्ड की रेस्क्यू टीम पहुंची। लगभग 4 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सोमवार सुबह 4 बजे क्रेन की मदद से कार को कुएं में से निकाला गया। बता दें कि 2 युवकों के शव कार में ही फंसे हुए थे। जिनकी पहचान बजरंग दल के विभाग सहसंयोजक लेखराज सिसोदिया और हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री लखन नेजर के रूप में हुई है।

लखन की आज तय होनी थी मंगनी

मृतक लखन के दोस्त सुनील नागर ने बताया कि दो दिन पहले ही लखन की शादी के लिए रिश्ता पक्का हुआ था। शुक्रवार को सारंगपुर से लड़की वाले लखन के घर राजगढ़ आए थे। सोमवार को लखन के परिजन सगाई की तारीख तय करने लड़की वालों के घर जाने वाले थे।

लखन और लेखराज के बीच गहरी दोस्ती थी

लखन और लेखराज बहुत करीबी दोस्त थे। बता दें कि दोनों दिन में करीब 17 से 18 घंटे तक साथ में बिताते थे। अक्सर दोनों एक-दूसरे के साथ ही खाना खाते थे और संगठन की सभी गतिविधियों में एक साथ ही आते-जाते थे। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजन को सौंप दिया गया।

मध्यप्रदेश से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button