
नई दिल्ली। टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक दृष्टि धामी (Drashti Dhami) मां बन गई हैं। उन्होंने 10वें महीने में बेटी को जन्म दिया है। यह दृष्टि और उनके पति नीरज खेमका की पहली संतान है। दंपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर मंगलवार को लिखा, ‘‘ सीधे स्वर्ग से हमारे दिलों में… एक नया जीवन, एक नई शुरुआत। 22 अक्टूबर 2024। वह यहां है।”
एक्ट्रेस दृष्टि धामी के मां बनने पर सेलेब्स से लेकर उनके चाहनेवाले उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। अभिनेत्री मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, अनीता राज, करणवीर ग्रोवर, नकुल मेहता समेत कई स्टार्स ने उन्हें कैप्शन में शुभकामनाएं दीं।
41 हफ्ते हो गए हैं और बच्चा अभी तक बाहर नहीं आया
इससे पहले दृष्टि धामी ने एक मजेदार पोस्ट शेयर कर बताया था कि 41 हफ्ते हो गए हैं और बच्चा अभी तक बाहर नहीं आया है। अब वह भी चिढ़ गई है। इसी पोस्ट पर राहुल वैद्य की पत्नी दिशा ने कहा कि उनके बच्चे को इतनी जल्दी थी कि वह 37वें हफ्ते में ही बाहर आ गया।
2015 में हुई दृष्टि-नीरज की शादी
एक्ट्रेस दृष्टि धामी ‘दिल मिल गए’ और ‘मधुबाला- एक इश्क एक जुनून’ जैसे धारावाहिक में नजर आ चुकी हैं। दृष्टि और नीरज 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे।