
वॉशिंगटन। पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसा बयान दिया, जिसने सोशल मीडिया से लेकर धार्मिक और राजनीतिक हलकों तक हलचल मचा दी। जब उनसे नए पोप के चयन पर राय मांगी गई, तो ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में कहा- ‘मैं पोप बनना चाहूंगा। वह मेरी पहली पसंद होगी।’
हालांकि बाद में उन्होंने गंभीरता से संभावित उत्तराधिकारियों पर चर्चा करते हुए न्यूयॉर्क के आर्कबिशप कार्डिनल टिमोथी डोलन का नाम लिया, जिन्हें उन्होंने बहुत अच्छा उम्मीदवार बताया। ट्रंप ने यह भी कहा कि उनकी कोई विशेष पसंद नहीं है, लेकिन डोलन को लेकर वह सकारात्मक हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ट्रंप का बयान
ट्रंप की टिप्पणी को हवा देते हुए रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा ‘मुझे खुशी है कि ट्रंप पोप बनने के विचार के लिए खुले हैं। यह एक अप्रत्याशित विकल्प होगा, लेकिन कार्डिनल्स कॉलेज को इस पर विचार करना चाहिए।’ इसके बाद #PopeDonald ट्रेंड करने लगा और सोशल मीडिया पर ट्रंप की पोप पोशाक में एडिटेड तस्वीरें और मीम्स की बाढ़ आ गई।
ट्रंप के बयान आलोचना भी तेज
जहां ट्रंप समर्थकों ने उनके बयान का समर्थन किया, वहीं कई लोगों ने उनकी टिप्पणी को अनुचित और अपमानजनक बताया। एक यूजर ने लिखा, ‘अच्छी खबर यह है कि वह राष्ट्रपति नहीं बनेंगे, बुरी खबर यह है कि अब वह पोप बनना चाहते हैं।’ कई आलोचकों ने ट्रंप के व्यक्तिगत जीवन पर निशाना साधा। एक पोस्ट में लिखा गया, ‘क्या पोप के आमतौर पर 3 महिलाओं से 6 बच्चे होते हैं?’ वहीं एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए कहा, ‘मनोविज्ञान में इसे नार्सिसिस्टिक पर्सनालिटी डिसऑर्डर कहते हैं।’
ये भी पढ़ेें- पाकिस्तानी का दावा- भारत 36 घंटे में अटैक करेगा, पीएम मोदी ने सेना को दी खुली छूट, आज 11 बजे लेंगे कैबिनेट मीटिंग