अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

बलूचिस्तान ट्रेन हाईजैक : पाकिस्तानी पीएम के सलाहकार ने उगला जहर, हाईजैक के पीछे बताया भारत का हाथ; जबकि BLA ने ली है जिम्मेदारी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जब बलूच विद्रोहियों ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को अगवा कर लिया। इस ट्रेन में 500 से ज्यादा यात्री सवार थे। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उन्होंने ट्रेन को पटरी से उतारा और 214 यात्रियों को बंधक बना लिया। इस आतंकी घटना ने पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, पाकिस्तान सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस हमले के पीछे भारत का हाथ होने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।

हमले के बाद विद्रोहियों ने आम नागरिकों, महिलाओं और बच्चों को रिहा कर दिया, लेकिन पाकिस्तानी सेना के जवान, खुफिया एजेंसियों के अधिकारी और सरकारी कर्मचारी अभी भी उनके कब्जे में हैं। इस घटना ने क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा दिया है।

भारत पर पाकिस्तान का बड़ा आरोप

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने इस हमले को लेकर भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। समाचार एजेंसी डॉन से बातचीत में उन्होंने दावा किया, “इस हमले के पीछे भारत का हाथ है और यह सब अफगानिस्तान से संचालित हो रहा है।” राणा सनाउल्लाह ने कहा, “भारत न सिर्फ बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) बल्कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) को भी समर्थन दे रहा है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अफगानिस्तान में विद्रोहियों के सुरक्षित ठिकाने हैं, जहां से वे इस तरह की साजिशें रचते हैं।

BLA का दावा, 214 बंधक, ट्रेन पटरी से उतारी

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बयान जारी कर कहा कि उनके लड़ाकों ने बोलन जिले के मशकाफ इलाके में जाफर एक्सप्रेस पर हमला किया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, BLA ने दावा किया कि उन्होंने रेलवे ट्रैक को विस्फोट से उड़ा दिया, जिसके बाद ट्रेन रुक गई और फिर उसे हाईजैक कर लिया गया। संगठन ने यह भी कहा कि उनके पास अभी भी 214 बंधक हैं, जिनमें सेना और खुफिया एजेंसियों के लोग शामिल हैं। BLA ने चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तानी सेना ने कोई सैन्य कार्रवाई की, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा।

अफगान सरकार को चेतावनी

राणा सनाउल्लाह ने अफगानिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि तालिबान के सत्ता में आने के बाद से विद्रोहियों को पहले से कहीं ज्यादा आजादी मिली है। उन्होंने चेतावनी दी, “हमने अफगान सरकार से साफ कह दिया है कि वह इन गतिविधियों को तुरंत रोके, वरना पाकिस्तान खुद कार्रवाई करेगा और उन ठिकानों को नष्ट कर देगा।” यह बयान दोनों देशों के बीच पहले से तनावपूर्ण रिश्तों को और गंभीर बना सकता है।

ये भी पढ़ें- MP Budget 2025-26 : कोई नया टैक्स नहीं, युवाओं और छात्रों के लिए कई बड़े ऐलान, अगले पांच सालों में हर संभाग में आईआईटी स्तर के संस्थान की होगी शुरूआत…

संबंधित खबरें...

Back to top button