
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। बैरसिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बस और कार की टक्कर में पचमढ़ी निवासी युवती और कार चालक की मौके पर मौत हो गई, वहीं युवती का भाई गंभीर रूप से घायल है। दूसरी ओर भोपाल के चूनाभट्टी इलाके में स्कूटर फिसलने से एक पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की जान चली गई।
तेज रफ्तार बस ने छीनी दो जिंदगियां
बैरसिया थाना क्षेत्र के नरेला पंप के पास सोमवार को हुआ भीषण हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा था। थाना प्रभारी अरुण शर्मा के अनुसार, पचमढ़ी निवासी अश्विनी बागड़ी (25) अपने भाई के साथ कार से बैरसिया अपनी बड़ी बहन से मिलने जा रही थीं। कार रोहन ठाकुर (22) चला रहा था।
जैसे ही कार नरेला के पास पहुंची, सामने से आ रही तेज रफ्तार बस अचानक गलत लेन में आ गई और कार से सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने अश्विनी और रोहन को मृत घोषित कर दिया, जबकि अश्विनी का भाई गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है। हादसे की खबर मिलते ही अश्विनी की बड़ी बहन घटनास्थल पर पहुंचीं और सदमे में डूब गईं। पुलिस ने बस को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
स्कूटर फिसलने से पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की मौत
एक अन्य हादसे में भोपाल के चूनाभट्टी थाना क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी कर्मचारी हिमांशु जैन (35) की स्कूटर फिसलने से मौत हो गई। थाना प्रभारी भूपेंद्र कौर संधू ने बताया कि हिमांशु 1100 क्वार्टर क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहते थे।
सोमवार रात करीब 10 बजे वह घर से निकले और अपनी मां से कहा कि “15 मिनट में लौट आऊंगा”। लेकिन शाहपुरा लेक के पास उनका स्कूटर फिसल गया और वह सिर के बल सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हिमांशु अपने पीछे 7 साल का बेटा छोड़ गए हैं। उनकी अचानक हुई मौत से परिजनों में शोक और मोहल्ले में सन्नाटा है।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की हर हरकत पर पैनी नजर, LoC पर T-72 टैंक तैनात, 4 किलोमीटर तक मिसाइल गिराने में सक्षम