Hemant Nagle
11 Jan 2026
नौगांव (छतरपुर)। नौगांव के धौर्रा मंदिर के निकट शुक्रवार की शाम एक निमार्णाधीन तोरण द्वार अचानक भरभरा कर गिर गया, जिससे कार्य कर रहे तीन मजदूर मलबे में दब गए। इस हृदयविदारक घटना में एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें से एक मजूदर को जिला अस्पताल रैफर किया गया है। हादसा उस वक्त हुआ जब ढांचे के ऊपरी हिस्से के लेंटर डालने का काम चल रहा था। प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया और मलबे में दबे पीड़ितों को बाहर निकाला। शुरूआती तौर पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता और तकनीकी चूक को इस हादसे की बड़ी वजह माना जा रहा है, जिसकी जांच के आदेश दिए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद नौगांव द्वारा धौर्रा मंदिर के समीप मुख्य मार्ग पर तोरण द्वार का निर्माण कराया जा रहा था। शाम करीब 4 बजे जब मजदूर छत की ढलाई कर रहे थे, तभी अचानक पूरा ढांचा ढह गया। इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग पहुंच गए, लेकिन मलबा नहीं हटा सके।
सूचना मिलते ही एसडीएम, एसडीओपी और तहसीलदार सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में रेस्क्यू शुरू किया और मलबे को हटवाकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। घायलों को तत्काल नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक मजदूर की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। चूंकि एक मजदूर को अत्यधिक चोटें नहीं आई हैं, जिसके चलते उसका नौगांव में इलाज किया जा रहा है। मृतक की पहचान करारागंज निवासी मिलन बुनकर के रूप में हुई है, जबकि घायलों के नाम ग्राम धौर्रा निवासी भन्नू कुशवाहा और चंदौरा निवासी संतोष अहिरवार बताए गए हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त तोरण द्वारा निर्माण कार्य का ठेका रमेश विश्वकर्मा के पास था, जिनकी भूमिका अब जांच के दायरे में है।
नौगांव एसडीएम जीएस पटेल ने बताया कि उन्हें शाम 4 बजे सूचना मिली थी कि धौर्रा मंदिर के पास नगर पालिका द्वारा बनवाया जा रहा तोरण द्वार गिर गया है। इसमें 3 व्यक्ति दबे थे, जिनमें से एक की मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि हादसा लेंटर की कमी या निर्माण सामग्री की गुणवत्ता के कारण हुआ, यह तकनीकी टीम की जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। इस मामले की कलेक्टर को जानकारी दे दी गई है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के लिए विधिवत टीम बनाई जाएगी।
हादसे की सूचना मिलने के बाद नौगांव अस्पताल पहुंचे नौगांव नगर पालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी ने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है। नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समय-समय पर जांच की जाती है, फिर भी यह घटना कैसे हुई, इसके लिए जांच के निर्देश दिए गए हैं। जो भी अधिकारी-कर्मचारी या ठेकेदार इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार पाया जाएगा, उस पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
नौगांव एसडीओपी अमित मेश्राम ने बताया कि हादसा धौर्रा मंदिर के पास शाम 4 बजे हुआ जब तोरण द्वार के लेंटर का काम चल रहा था। नौगांव थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे और पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में रेस्क्यू शुरू किया और जेसीबी से मलबे को हटवाकर दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। इस घटना में वहां काम कर रहे एक व्यक्ति की जान चली गई है, मामले की जांच जारी है।
नौगांव बीएमओ डॉ. रविन्द्र पटेल ने बताया कि हादसे के बाद कुल तीन लोगों को अस्पताल लाया गया था। इनमें से एक व्यक्ति की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी। दो अन्य घायल मजदूरों का प्राथमिक उपचार करने के बाद एक गंभीर घायल को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दूसरे घायल की स्थिति स्थिर है।