इंदौर। सोमवार को इंदौर के तीन व्यापारी एसोसिएशन एक साथ इंदौर पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे। इंदौर के राजवाड़ा सहित इलाके में कई व्यापारियों में बदमाशों के खिलाफ आक्रोश और बदमाशों द्वारा व्यापारियों को धमकी दिए जाने के बाद भी पुलिस की निरंकुशता को लेकर यह ज्ञापन दिया जाना था, लेकिन व्यापारी अध्यक्ष द्वारा सीधे तौर पर मुख्यमंत्री को अपना जवाब देते हुए कहा कि सीएम अपनी नीति देखेंगे और हम प्रशासन से अपनी बात करेंगे। आपने यदि चुनाव की बात की है तो सुनिए, व्यापारी कि जब झोली भरती है तभी यह चुनाव होते हैं। आने वाला समय आपको बताएगा और आप इस बात को लिख लीजिए।
पुलिस का सुस्त रवैया!
दरअसल, इंदौर के कपड़ा व्यापारी सहित तीन अलग-अलग व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर से आज मिलने पहुंचे थे। जहां पर कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष अक्षय जैन ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान में राजवाड़ा इलाके में जिस प्रकार की गुंडागर्दी देखी जा रही है, इसके लिए सोमवार को 600 दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखकर इसका विरोध किया। व्यापारियों का कहना था कि आए दिन इलाके के रहने वाले कई बदमाश उन्हें रुपयों के लिए धमकाते हैं और परेशान करते हैं। लेकिन, पुलिस का सुस्त रवैया लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद करता जा रहा है।
व्यापारियों का यह भी कहना था कि जिस प्रकार से फुटपाथ पर छोटे व्यापारी अपनी दुकानें लगाते हैं, जिस कारण से यह विवाद बढ़ता है और कई बार यातायात भी प्रभावित होता है। जिसके लिए वह जल्द नगर निगम कमिश्नर से भी मुलाकात करेंगे।
व्यापारियों का CM को सीधा जवाब
कपड़ा व्यापारी अध्यक्ष अक्षय जैन से जब मीडिया ने पूछा कि आने वाले समय में चुनाव हैं और सीएम द्वारा फुटपाथ के व्यापारियों को हटाया नहीं जाएगा। जिसको लेकर अक्षय जैन ने साफ कह दिया कि सीएम अपनी नीति देखें, हम जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से अपनी बात सामने रख रहे हैं। यदि आपने चुनाव की बात की है तो जब व्यापारी की झोली भर आती है, उसके बाद ही यह चुनाव होते हैं। अब यह बात अंकित कर लीजिए कि आने वाले समय में आपको उसका परिणाम देखने को मिलेगा।
बदमाशों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : मकरंद देउस्कर
व्यापारियों के लिए पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने कहा कि जिस बदमाश द्वारा लगातार इलाके में गुंडागर्दी की जा रही है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और व्यापारियों को संतुष्ट भी किया जाएगा।
https://twitter.com/psamachar1/status/1688520428912816128?t=f-Ijd4HChT-umNTdCidfxA&s=08
(इनपुट - हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- भिंड में बदमाशों के हौसले बुलंद, पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को दिया अंजाम; कैशियर से लूटे 50 हजार रुपए, देखें CCTV फुटेज