Mithilesh Yadav
2 Oct 2025
Aniruddh Singh
2 Oct 2025
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। इंगोरिया क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक चंबल नदी में गिर गई। ट्रॉली में सवार 12 लोग पानी में डूब गए, जिनमें से 11 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। लेकिन इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा अब भी लापता है।
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, ट्रॉली नदी किनारे खड़ी थी। इसी दौरान 12 साल के एक बच्चे ने ट्रैक्टर में लगी चाबी घुमा दी। अचानक ट्रैक्टर स्टार्ट होकर आगे बढ़ा और नदी में गिर गया। ट्रॉली में बैठे श्रद्धालु एक साथ पानी में जा गिरे और अफरा-तफरी मच गई।
हादसे में 16 वर्षीय पृथ्वी राज और 8 वर्षीय वंश की मौत हो गई। वहीं 10 साल के अमिश और 6 साल के अंश की हालत गंभीर होने पर उन्हें इंदौर रेफर किया गया है। चार बच्चों को पहले गौतमपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दो ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही इंगोरिया पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से 11 श्रद्धालुओं को नदी से बाहर निकाला गया। फिलहाल लापता बच्चे शुभम की तलाश तेज कर दी गई है। गोताखोर लगातार नदी में खोजबीन कर रहे हैं।
इस हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है। साथ ही श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि विसर्जन के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और बच्चों को वाहन से छेड़छाड़ न करने दें।