ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

चुनावों में जीत का सिलसिला बनाए रखना है, महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी देनी होगी

प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति में केंद्रीय मंत्री यादव ने दी नसीहत

भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा की कार्यसमिति का आयोजन भोपाल में किया गया। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी की टीम में जुड़े मप्र के मंत्रियों का अभिनंदन हुआ। बैठक में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं को नसीहत दी कि प्रवास को न भूलें। अहंकार त्यागें और सहज बनें, चुनावी जीत का सिलसिला आगे भी बनाए रखना है। संगठन में महिलाओं को महत्व देना होगा।

मप्र को स्वर्णिम राज्य बनाना है: सीएम – सीएम डॉ. मोहन यादव बोले-सरकार के साथ संगठन को भी बराबरी से काम करना है। मप्र को स्वर्णिम राज्य बनाएंगे, मोदी जी ने जो 4 वर्ग किसान, युवा, महिला व गरीब बताए हैं उनके लिए काम करेंगे। हेल्थ में क्रांतिकारी परिवर्तन होगा, 40 हजार पद भरेंगे। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने संकल्प जताया कि पार्टी जिन बूथों पर चुनाव हारी वहां बाजी पलटेंगे।

1099 मंडल अध्यक्ष भी शामिल : रवींद्र भवन के सभागार में संपन्न कार्यसमिति में पहली बार सभी 1099 मंडलों के अध्यक्ष भी शामिल हुए। उद्घाटन सत्र में केंद्रीय मंत्री यादव बोले कि राजनीति में अब महिलाओं की बड़ी भूमिका रहने वाली है। इसलिए हमें संगठन में भी महिलाओं को महत्व देना होगा। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक साथ पहुंचे।

बधाई प्रस्ताव : सांसद कविता पाटीदार ने मोदी सरकार की तीसरी बार सत्ता में वापसी होने पर बधाई प्रस्ताव रखा।

केंद्रीय मंत्रियों का सम्मान : टीम मोदी में मप्र के सदस्य शिवराज, सिंधिया, वीरेंद्र कुमार,डीडी उईके और सावित्री ठाकुर का प्रदेश भाजपा की ओर से सम्मान किया गया। यहां सभी सांसद, विधायक, मंत्री, जिलाध्यक्ष, प्रभारी और जिलों के महामंत्रियों को भी बुलाया गया था।

हिंदू हिंसक कहने वालों को सबक सिखाना जरूरी

आयोजन स्थल के बाहर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री प्रहलाद पटेल, विश्वास सारंग, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया व विधायक रामेश्वर शर्मा ने राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। शिवराज सिंह ने कहा कि राहुल को हिंदू को हिंसक कहने वाले बयान पर सबक सिखाने की जरूरत है। डिप्टी सीएम राजेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल की सोच के कारण ही उन्हें कोई सीरियसली नहीं लेता। राहुल गांधी अभी तक मैच्योर नहीं हो पाए। यही कारण है कि कांग्रेस रसातल में जा रही है। जय भान सिंह पवैया ने कहा कि इंडी गठबंधन की फैजाबाद में जीत पर राहुल का बयान बेमतलब है।

प्रदेश में 29 सीटें जीतने का रिकार्ड बना है। भाजपा ने 80.56 फीसदी बूथों पर जीत का रिकॉर्ड बनाया है जो बूथ बचे हैं वहां जीत का संकल्प लेकर बैठक से जाएंगे। -वीडी शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

5 सालों में प्रदेश के बजट को दोगुना करना है। उज्जैन इन्वेस्टर्स समिट के बाद अब 20 जुलाई को जबलपुर में समिट होगी। कृषि सहित माइनिंग, एविएशन आदि क्षेत्रों में भी कदम उठाए जा रहे हैं। -डॉ. मोहन यादव, सीएम, मप्र

मप्र में 29 सीटें जीतने से बड़ा रिकार्ड नहीं हो सकता। 1962 के बाद तीसरी बार देश में लगातार बहुमत की सरकार नहीं बनी। राहुल गांधी 99 के फेर में इतरा रहे हैं। राहुल बाबा, चिंदी लेकर बजाज मत बनो। हिंदू को हिंसक कहने वालों को सबक सिखाने की जरूरत है। -शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री

लोस चुनाव में सत्य की जीत हुई। लोकतंत्र में अहंकार और सत्य के बीच की लड़ाई थी। अहंकार वाली पार्टी का मप्र सहित 13 राज्यों में खाता भी नहीं खुला। राहुल, अपनी जमीन संभालें फिर बयान दें। इन्हें जनता ने तीसरी बार विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है। -ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री

संबंधित खबरें...

Back to top button