बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर टीकू तलसानिया अपनी हेल्थ को लेकर को लेकर चर्चा में हैं। शनिवार सुबह खबर आई थी कि उन्हें हार्ट अटैक आया है, जिसके चलते एक्टर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ऐसे में उनके फेंस और करीबी परेशान हो गए थे। हर कोई उनकी सेहत के बारे में जानना चाह रहा था। अब टीकू तलसानिया के परिवार की तरफ से बयान सामने आया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी एक्टर से शुक्रवार को हुई अपनी मुलाकात के बारे में बताया है।
एक्टर की पत्नी ने दी हेल्थ की जानकारी
दरअसल, शुक्रवार 10 जनवरी की शाम टीकू तलसानिया, रश्मि देसाई एक गुजराती फिल्म की मुंबई में हुई स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हुई। एक्टर की पत्नी दीप्ति तलसानिया ने बताया कि टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक नहीं ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। शनिवार सुबह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था। दीप्ति ने ये भी बताया कि एक्टर एक फिल्म की स्क्रीनिंग में अटेंड करने पहुंचे थे। इस दौरान करीब रात 8 बजे के आसपास उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी।
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने कहा-
बता दें कि गुजराती फिल्म Mom Tane Nai Samjay की स्क्रीनिंग के दौरान टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई से टीकू तलसानिया की मुलाकात हुई थी। एक्ट्रेस ने भी फैंस की चिंता को दूर करते हुए कहा की उनसे मेरी मुलाकात अच्छी थी। जब मैं उनसे मिली वो एकदम ठीक थे और वो बेहतर स्पेस में अपने करीबियों के साथ हैं। वो फिलहाल ऑब्जरवेशन में हैं।
कई किरदार निभा चुके टीकू तलसानिया
बता दें कि टीकू तलसानिया 70 साल के हैं। वे बॉलीवुड इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर हैं। टीकू तलसानिया ने कई फिल्मों में काम किया है और टीवी शोज भी किए हैं। एक्टर टीकू तलसानिया ने फिल्म 'प्यार के दो पल' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। तमाम तरह के किरदार निभा चुके टीकू तलसानिया को अपने कॉमिक रोल्स के लिए सबसे ज्यादा पहचाना जाता है। उनकी कॉमेडी का स्टाइल और टाइमिंग दोनों ही कमाल रही हैं। एक्टर की डायलॉग डिलीवरी ही दर्शकों को हंसाने के लिए काफी है।
ये भी पढ़ें- कॉमेडी एक्टर टीकू तल्सानिया को आया अटैक, अस्पाल में है भर्ती, अब ऐसी है तबीयत