बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले एक्टर टीकू तल्सानिया को हार्ट अटैक आया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
कई किरदार निभा चुके टीकू तलसानिया
बता दें कि टीकू तलसानिया 70 साल के हैं। वो बॉलीवुड इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर हैं। टीकू तलसानिया ने कई फिल्मों में काम किया है और टीवी शोज भी किए हैं। एक्टर टीकू तलसानिया ने फिल्म ‘प्यार के दो पल’ के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। तमाम तरह के किरदार निभा चुके टीकू तलसानिया को अपने कॉमिक रोल्स के लिए सबसे ज्यादा पहचाना जाता है। उनकी कॉमेडी का स्टाइल और टाइमिंग दोनों ही कमाल रही हैं। उनकी डायलॉग डिलीवरी ही दर्शकों को हंसाने के लिए काफी है। हाल ही में वे राजकुमार राव की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में दिखाई दिए थे।
इन टीवी शो और फिल्मों में आए नजर
अपने करियर में टीकू तलसानिया ने कई टीवी शो जैसे ‘एक से बढ़कर एक’, हुकूम मेरे आका, गोलमाल है भाई सब गोलमाल है, ‘प्रीतम प्यारे और वो’ और सजन रे झूठ मत बोलो में काम किया है। वहीं फिल्मों की बात करें तो दिल है कि मानता नहीं, बोल राधा बोल, अंदाज अपना अपना, इश्क, देवदास, पार्टनर, धमाल, स्पेशल 26, सर्कस जैसी फिल्मों में उन्हें देखा जा चुका है। पिछली बार टीकू को 2024 में आई फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में देखा गया था।
One Comment