Manisha Dhanwani
17 Jan 2026
Naresh Bhagoria
15 Jan 2026
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के तखतपुर थाने के टीआई पर एक महिला से एफआईआर दर्ज करने के लिए 30 हजार रुपए और आरोपी से मुचलका देने के लिए 20 हजार रुपए की अवैध उगाही का आरोप लगा है। यह मामला सामने आने के बाद एसएसपी रजनेश सिंह ने टीआई अग्रवाल को फटकार लगाई और उन्हें तत्काल महिला के पैसे लौटाने का निर्देश दिया।
दरअसल, तखतपुर क्षेत्र की एक महिला ने छेड़खानी और लूटपाट की शिकायत की थी। महिला के पति का आरोप है कि जब वे शिकायत लेकर पहुंचे तो टीआई अनिल अग्रवाल ने पहले एफआईआर करने से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित महिला ने एक युवक के माध्यम से संपर्क किया। तब टीआई ने केस दर्ज करने के लिए 30 हजार रुपए मांगे। महिला ने 10 हजार रुपए एडवांस दिए और एफआईआर दर्ज होने के बाद बाकी पैसे दिए।
वहीं, महिला के पति ने बताया कि पैसे लेने के बाद टीआई ने छेड़खानी का मामला तो दर्ज कर लिया। लेकिन एफआईआर में लूटपाट की धाराएं नहीं लगाई। इसके बाद जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, तो टीआई ने मुचलका देने के लिए आरोपी से 20 हजार रुपए और ले लिए। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित महिला और उसके पति एसपी ऑफिस पहुंचे और शिकायत की।
इस मामले का पता चलने पर एसएसपी रजनेश सिंह ने टीआई अनिल अग्रवाल को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने पूरे मामले की जांच के बाद टीआई अनिल अग्रवाल को लाइन अटैच भी कर दिया है। एसएसपी ने टीआई को तत्काल महिला को उसके पैसे लौटाने का निर्देश दिया, जिसके बाद टीआई अग्रवाल ने महिला को पैसे लौटा दिए।
महिला ने आरोपी और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वता दें कि यह पहली बार नहीं है जब टीआई अनिल अग्रवाल पर अवैध वसूली के आरोप लगे हैं। इससे पहले भी सिविल लाइन थाने में और कोटा थाने में उन पर ऐसे ही आरोप लग चुके हैं। जिसके बाद उनका तबादला हुआ था।