Naresh Bhagoria
3 Dec 2025
Naresh Bhagoria
3 Dec 2025
Naresh Bhagoria
3 Dec 2025
रायसेन। गौहरगंज (Gauharganj) में छह साल की मासूम से दुष्कृत्य ( Rape case) के आरोपी सलमान खान को पनाह देकर छिपाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों मददगारों जेल भोपाल भेज दिया गया है। एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इंसाफ हुसैन पिता कोहोसाफ हुसैन (49) , जैद खान पिता सगीर खान (30) , और शहजाद खान पिता हुम्जा खान (53) को भोपाल से गिरफ्तार किया गया। तीनों भोपाल के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि मुख्य आरोपी सलमान उर्फ नजर पिता शहाबुद्दीन खान को संपूर्ण उपचार उपरांत अस्पताल से डिस्चार्ज कर सेंट्रल जेल भोपाल जेल भेजा गया है।
एसपी गुप्ता ने बताया कि पीड़ित बालिका के स्वास्थ्य में अब काफी सुधार है। उसे अस्पताल से छुट्टी के बाद पांजरा गांव भेज दिया गया है। एसपी गुप्ता ने कहा कि जिले में गुंडों के खिलाफ हमने अभियान चलाया है।पुलिस गुंडा तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, कितना ही बड़ा बदमाश हो उसे बख्शा नहीं जायेगा। इस दिशा में हमने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं।
सलमान ने पुलिस को घटना के बाद की पूरी जानकारी दी है। उसने पुलिस को बताया कि घटना के बाद एक पान की दुकान के पास पीड़िता के पिता ने उसे देख लिया था। वह उस वक्त वहां सिगरेट ले रहा था। वे उसे पकड़ने के लिए दौड़े भी थे लेकिन वह वहां से चकमा देकर भाग गया था। सलमान ने पुलिस को बताया कि उसने जंगल के पास स्थित एक झोपड़ीनुमा मकान से दो मोबाइल फोन भी चुराए थे और वहां कपड़े बदलकर हाईवे की तरफ गयाथा। इस दौरान उसने रास्ते में एक ट्रैक्टर वाले से लिफ्ट लेकर गौहरगंज पहुंचा था। वहां से वह जंगलों से होता हुआ हाईवे पर पहुंचा और बस से भोपाल पहुंचा था।