ताजा खबरराष्ट्रीय

बीते दिनों में तीन दिल दहला देने वाली घटनाएं आईं सामने, वैवाहिक विवाद में आत्महत्या के नाटक में गई दंपति की जान…

भारत में हाल के दिनों में तीन ऐसी घटनाएँ हुई हैं, जो दिल दहला देने वाली हैं। पहली घटना 24 फरवरी की है। दिल्ली में एक 48 वर्षीय दिव्यांग व्यक्ति ने अपनी पत्नी को डराने के लिए आत्महत्या का नाटक किया, लेकिन ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।

दूसरी घटना 20 फरवरी की है। पुणे में 52 वर्षीय राजीव प्रहलाद कुलकर्णी को गिरफ्तार किया गया, जिसने 2022 से 21 बुजुर्गों से 17.9 लाख रुपए की ठगी की और पैसा अपनी प्रेमिका के लिए खर्च किया।

तीसरी घटना 9 फरवरी की है। गुरुग्राम में, 23 वर्षीय उपेन्द्र कुमार ने 24 वर्षीय राधा देवी को शादी से इनकार करने पर गोली मार दी।

पहली घटना- नकली आत्महत्या का भयावह अंजाम

एक वैवाहिक विवाद के दौरान आत्महत्या का नाटक करने वाले एक 48 वर्षीय दिव्यांग व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई और उसे बचाने की कोशिश में उसकी पत्नी भी मारी गई।

कैसे हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, व्यक्ति ने पत्नी को डराने के लिए आत्महत्या की धमकी दी थी, लेकिन यह नाटक असली त्रासदी में बदल गया। जब वह रेलवे ट्रैक पर खड़ा था, तभी एक लोकल ट्रेन आ गई और वह बच नहीं पाया। पत्नी ने उसे बचाने के लिए दौड़ लगाई, लेकिन वह भी ट्रेन की चपेट में आ गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

दूसरी घटना- पुणे में एटीएम ठगी का बड़ा मामला

मैसूरु निवासी 52 वर्षीय राजीव प्रहलाद कुलकर्णी को पुणे पुलिस ने एटीएम कार्ड स्वैपिंग घोटाले में गिरफ्तार किया है। उसने 2022 से अब तक 21 बुजुर्गों को 17.9 लाख रुपए का चूना लगाया।

कैसे करता था ठगी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुलकर्णी एटीएम बूथ के बाहर बुजुर्गों को सहायता के बहाने उनकी जानकारी हासिल कर लेता था। वह उनके पिन नंबर याद रखकर, असली कार्ड की जगह ब्लॉक किया हुआ कार्ड बदल देता था और बाद में उनके खातों से पैसे निकाल लेता था।

कहाँ खर्च किए पैसे

पुलिस जांच में पता चला कि कुलकर्णी ने ठगे गए पैसे से अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कार और स्कूटी खरीदी, साथ ही उसके पति की हार्ट सर्जरी का खर्चा भी उठाया।

पुलिस की कार्रवाई

कुलकर्णी के पास से 166 एटीएम कार्ड और 13.90 लाख रुपए के कीमती सामान बरामद हुए। पुणे के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में उसके खिलाफ 16 मामले दर्ज हैं। वर्तमान में वह पुणे के यरवदा जेल में न्यायिक हिरासत में है।

तीसरा मामला- शादी से इनकार करने पर मारी गोली

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के उपेन्द्र कुमार (23) ने राधा देवी (24) को गुरुग्राम में गोली मार दी, क्योंकि उसने उससे शादी करने से मना कर दिया था।

क्या था विवाद

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राधा देवी शादीशुदा थी और अपने दो बच्चों और पिता के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 37 में रहती थी। वह औरैया के एक ट्यूशन सेंटर में पढ़ाती थी, जहाँ उपेन्द्र कुमार भी शिक्षक था। राधा ने जब उससे दूरी बना ली और फोन पर ब्लॉक कर दिया, तो उपेन्द्र कुमार गुरुग्राम आ गया और 7 फरवरी को एक पार्क के पास उसका रास्ता रोककर सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाईकोर्ट का फैसला, कहा- बाल गवाह की गवाही को सिरे से खारिज नहीं किया जा सकता, गवाहों की न्यूनतम आयु की कोई शर्त नहीं

संबंधित खबरें...

Back to top button