Aakash Waghmare
19 Jan 2026
Naresh Bhagoria
19 Jan 2026
Aakash Waghmare
19 Jan 2026
आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी सर्कुलर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने न केवल भाजपा और पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया, बल्कि पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर पर भी तंज कसते हुए उनके मोदी प्रेम पर सवाल खड़े कर दिए। खड़गे ने आर्थिक मुद्दों, विदेश नीति, मणिपुर संकट और राजनीतिक प्राथमिकताओं को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर में राज्यों को एक सर्कुलर भेजकर 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने की बात कही थी। इस सर्कुलर में दावा किया गया था कि आपातकाल के दौरान संविधान नष्ट कर दिया गया था और बीजेपी सरकार ने दोबारा उसमें जनविश्वास बहाल किया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए खड़गे ने कहा, “जो बीत चुका है, उसे बार-बार उठाकर क्या हासिल करना चाहते हैं? ये लोग संविधान बचाओ यात्रा से घबरा गए हैं। जिनका देश की आजादी में कोई योगदान नहीं रहा, वही आज संविधान पर भाषण दे रहे हैं।”
खड़गे ने पीएम मोदी की आर्थिक नीतियों की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा, महंगाई पर सरकार के पास कोई जवाब नहीं है। बेरोजगारी ऐतिहासिक स्तर पर है और युवा हताश हैं। नोटबंदी जैसे फैसले से अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा, मगर कोई जवाबदेही नहीं है। उन्होंने कहा कि जो सरकार शासन चलाने में अक्षम हो, वो सिर्फ इतिहास को दोहराकर जनता का ध्यान भटकाना चाहती है।
खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा, “जब देश में कोई संकट आता है और सर्वदलीय बैठक बुलाई जाती है, तब आप नदारद रहते हैं। पहलगाम की बैठक में न जाकर किसी छोटे राज्य में रैली करना आपकी प्राथमिकताएं दिखाता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री केवल एकतरफा संवाद करते हैं, लेकिन विपक्ष के साथ खुलकर बातचीत से बचते हैं।
मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर खड़गे ने प्रधानमंत्री की निष्क्रियता पर सवाल उठाया, “इतनी सुविधाएं किसी भी प्रधानमंत्री को नहीं मिलीं जितनी आपको मिली हैं। फिर भी आप मणिपुर नहीं जाते, जहां आज भी लोग डर में जी रहे हैं। हिंसा की आग अभी भी ठंडी नहीं हुई है।”
प्रधानमंत्री मोदी की अंतरराष्ट्रीय छवि और अमेरिका के साथ संबंधों पर भी खड़गे ने तंज कसा। उन्होंने कहा, “आप खुद को विश्वगुरु कहते हैं और ट्रंप दावा करते हैं कि उन्होंने भारत-पाक युद्ध रुकवाया। सच्चाई यह है कि आप ट्रंप के चुनाव प्रचार में लग जाते हैं और वे आपको धमकाते हैं।”
खड़गे ने पहली बार पार्टी के भीतर शशि थरूर को भी खुलकर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, “शशि थरूर की इंग्लिश बहुत अच्छी है, इसलिए उन्हें कांग्रेस कार्यसमिति में रखा गया है। लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि मोदी पहले हैं, देश बाद में। मैंने गुलबर्ग में कहा था कि हम देश के लिए एक स्वर में खड़े हैं, लेकिन कुछ को ये मंज़ूर नहीं।”
यह बयान उस समय आया है जब केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने हेतु थरूर को चुना था, जिससे कांग्रेस में मतभेद की खबरों ने जोर पकड़ा।