
शहडोल। धनपुरी थाना क्षेत्र में गोल बाजार से एक चोरी का मामला सामने आया है। जहां चोरो ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे दी और पुलिस चौकी से महज कुछ मीटर की दूरी पर स्थित एक किराना दुकान में सेंध लगा दी। यहां से चोर लाखों की चोरी कर ले गए।
दुकान से हजारों का सामान चोरी
दरअसल गोल बाजार में महेश उर्फ भोला राय की किराना दुकान पर बीती रात चोरी हो गई, चोरों ने दुकान की अल्बेस्टर छत तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दुकान से हजारों रुपए का किराना सामान और नगदी चोरी कर ली। चोरी का पता बुधवार सुबह तब लगा, जब पड़ोसियों ने दुकान की टूटी छत देखी। टूटी छत देखने के बाद दुकान मालिक को सूचित किया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद दुकान पहुंचे महेश ने अंदर का सामान बिखरा हुआ पाया। जिसके बाद सूचना मिलने पर धनपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी। पुलिस ने दुकान मालिक से चोरी हुए सामान की सूची मांगी है।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
यह घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है, क्योंकि दुकान गोल बाजार, आजाद चौक से मात्र कुछ मीटर की दूरी पर स्थित है। आजाद चौक धनपुरी का मुख्य चौराहा है, जहां 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है। इतनी सुरक्षा के बावजूद हुई इस चोरी ने पुलिस की कार्यक्षमता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस अधिवेशन : MP के बड़े नेताओं को मिल सकती है राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी, चर्चा में ये दो बड़े चेहरे