Shivani Gupta
24 Jan 2026
Shivani Gupta
24 Jan 2026
Shivani Gupta
24 Jan 2026
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान लंबे समय से अपने चार्म और एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। SRK ने 2 नवंबर को अपने 60th बर्थडे के मौके पर फैंस को एक खास गिफ्ट दिया है। उन्होंने SRK फिल्म फेस्टिवल की घोषणा की जिसमें उनकी कुछ सुपरहिट फिल्में बड़े पर्दे पर फिर से दिखाई जाएगी।
शाहरुख खान की ये खास फिल्में देश के कुछ थिएटरों में फिर से रि- रिलीज होंगी। इन फिल्मों में शामिल हैं-
शाहरुख अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें इन 7 फिल्मों की झलक दिखाई गई। वीडियो में उन्होंने लिखा- 'मेरी कुछ पुरानी फिल्में फिर से थिएटर में आ रही हैं। फिल्मों में आदमी ज्यादा नहीं बदला है, बस बालों का लुक बदल गया हैं और थोड़े और ज्यादा हैंडसम हो गए हैं।'
[instagram-reels link="https://www.instagram.com/reel/DQMicYtCKQe/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b0fb01fa-6472-4394-b65f-dece45077028"]
शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल 31 अक्टूबर से शुरू हो रहा है जो पूरे दो हफ्ते तक चलेगा, जिसमें फैंस अपने पसंदीदा सुपरस्टार को भारत के 30+ शहरों और 75+ थिएटर्स में देख सकेंगे। इसके साथ ही, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर YRF इंटरनेशनल के जरिए यह फिल्में मिडल ईस्ट, नॉर्थ अमेरिका, यूके, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में भी रिलीज होंगी।
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म की भी चर्चा जोरों पर है जिसमें वह दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। दोनों की जोड़ी एक बार फिर से फिल्म ‘किंग’ में दिखाई देगी और फैंस इस कैमिस्ट्री को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड है।