
उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला शादी के 9 दिन पहले अपनी बेटी के मंगेतर के साथ घर के पूरे जेवर और पैसे लेकर फरार हो गई। भागने के बाद दोनो ने एक तस्वीर साझा की जिसे देखकर पूरे मामले के बारे में पता चला।
स्मार्टफोन के जरिए शुरू हुआ अफेयर
शिवानी की मां ने अपने दामाद को एक स्मार्टफोन दिया। जिसके बाद राहुल शिवानी की जगह उसकी मां यानी अपनी होने वाली सास से घंटों-घंटों बात करने लगा। सास को भी अपने होने वाले दामाद राहुल की बातें अच्छी लगने लगीं और दोनों के बीच ये अफेयर शुरू हुआ जिसके बाद दोनों ने भागने का प्लान बनाया।
दामाद ने दी ससुर को धमकी
महिला का पति जितेंद्र कुमार अपने परिवार का पेट पालने के लिए बेंगलुरु में नौकरी करता है जब उसने होने वाले दामाद को फोन किया और अपनी बीवी के बारे में पूछा तो पहले उसने मनाने से इनकार कर दिया। लेकिन बाद में उसने कूबुल किया और कहा कि हां वो मेरे साथ है तुम उसके साथ 20 साल रह लिए, तुमने उसे परेशान कर दिया हैं, अब उसे भूल जाओ।
बेटी के गहने लेकर हुई फरार
बेटी शिवानी का कहना है कि उसकी मां घर में 10 रूपए भी छोड़कर नही गई। शादी के लिए पिता ने 5 लाख का जेवर तैयार करवाया था और 3 लाख 50 हजार रुपये का भी इंतजाम किया था, वो भी मां साथ ले गई। बेटी अब अपनी मां की हरकत पर बहुत गुस्सा है। उसका कहना है कि उसे मां से कोई मतलब नहीं है बस पैसा और सोना-चांदी वापस मिल जाए।
भागने के बाद तस्वीर की साझा
महिला किसी काम का बहाना बनाकर घर से निकल गई जब परिवारवालों ने उसकी तलाश की तो पता चला कि राहुल भी अपने घर से लापता है। बाद में जब दोनों ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की तो पूरे परिवार को सच्चाई पता चली। फिलहाल, पिता जितेंद्र कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- सिंगरौली : लिट्टी-चोखा वाले नें 5 रुपए के लिए मार दिया चाकू, युवक गंभीर घायल, आरोपी मौके से फरार