Priyanshi Soni
27 Oct 2025
भोपाल। सोमवार यानी आज छठ महापर्व का तीसरा दिन है। इस दिन व्रती शाम को सूर्य देव को अर्घ्य देंगी। ऐसे में प्रदेश की राजधानी भोपाल में यह पर्व बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। भोपाल के करीब 50 से ज्यादा घाटों पर शाम को भक्त जुटेंगे, जहां वे सूर्य देव को जल और दूध का अर्घ्य अर्पित करेंगे। नगर निगम द्वारा घाटों पर साफ-सफाई, लाईटिंग और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है। वहीं, शीतलदास की बगिया, कमला पार्क और वर्धमान पार्क पर हजारों श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान है।
इस त्योहार का मुख्य आयोजन शीतलदास की बगिया में किया गया है, जिसका मुख्य थीम भगवा रंग का है। यहां सब कुछ भगवा रंग से सजाया जाएगा। घाट पर आतिशबाजी और नौका विहार का भी आयोजन होगा, जिसमें कई भक्त शामिल होंगे। प्रशासन ने इन सभी कार्यक्रमों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए हैं। घाटों पर व्यवस्था संभालने के लिए वालंटियर भी मौजूद रहेंगे। वहीं, अर्घ्य के बाद श्रद्धालु रातभर छठी मैया के भजन और पारंपरिक लोकगीतों का गायन करेंगे।
छठ महापर्व का तीसरा दिन कार्तिक शुक्ल पक्ष की तिथि को मनाया जाता है। शाम के समय जब सूर्य देव पश्चिम दिशा में अस्त होंगे, तब श्रद्धालु घाटों पर जल में खड़े होकर अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देंगे। इस दौरान व्रती अपने हाथों में फलों और प्रसाद से भरा दउरा-सूप लेकर भगवान सूर्य की उपासना करेंगी। मान्यता है कि सूर्य को शाम में अर्घ्य देने से नेत्रज्योति बढ़ती है और दीर्घायु का आशीर्वाद प्राप्त होता है।