
लहार। शुक्रवार सुबह लहार एसडीएम विजय यादव, नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा, नायब तहसीलदार जगन कुशवाहा शास. उच्च. माध्य. विद्यालय दबोह परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। वहां 6 कक्षों में बीएससी की परीक्षा चल रही थी। वहां सामूहिक रूप से नकल कराई जा रही थी। जैसे ही एसडीएम की गाड़ी परीक्षा केंद्र परिसर में पहुंची तो नकलची एवं नकल सहयोगी पर्यवेक्षक सतर्क हो गए।
इसका खुलासा बाद में सीसीटीवी फुटेज देखने पर हुआ, जिसमें स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि छात्र- छात्राएं 6-6 के ग्रुप में एक ही टेबल पर बैठे हैं एवं पर्यवेक्षक द्वारा उन्हें नकल कराई जा रही है। नकल की पर्चियां दी जा रही हैं। इसके बाद एसडीएम ने इन सभी भ्रष्ट कर्मचारियों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराने के निर्देश देकर संपूर्ण परीक्षा निरस्त कराने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है। इस दौरान नकल के 3 प्रकरण बनाए गए।
भिंड के लहार में भी एसडीएम ने नकल होते पकड़ी थी
गौरतलब है कि गुरुवार को भिंड जिले के लहार में भी एसडीएम ने इसी तरह सामूहिक रूप से नकल होते पकड़ी थी। इसके बाद शुक्रवार को लहांर अनुभाग के दबोह में ऐसा ही नजारा सामने आया, जब एसडीएम अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे तो परीक्षा कक्षों में तैनात शिक्षक, शिक्षिकाएं बच्चों से गाइड एवं नकल पर्चियां छुड़ाकर छिपाने लगे। ये नजारा सीसीटीवी में कैद हो गया। दबोह में परीक्षा के लिए नियुक्त 12 पर्यवेक्षक एवं स्वयं परीक्षा केंद्र प्रभारी दिनेश कुमार माहौर नकल कराने में लिप्त पाए गए। इस पर एसडीएम ने पिछले दिनों की भी फुटेज देखीं तो उनमें भी पर्यवेक्षक इसी प्रकार नकल करवाते दिखाई दे रहे थे।
सीसीटीवी से खुली पोल
एसडीएम के पहुंचने पर पर्यवेक्षक एवं परीक्षा केंद्र प्रभारी ने यह बताने का प्रयास किया कि यहां नकल नहीं होती है, परंतु एसडीएम को मामला संदिग्ध लगा। उन्होंने जब इधर-उधर नजर दौड़ाई तो वहां सीसीटीवी कैमरे लगे थे। एसडीएम ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज निकलवाने को कहा। जैसे ही फुटेज प्राप्त हुई, वहां नजारा ही बदल गया। फुटेज में सामूहिक नकल होते साफ दिखाई दी।
केन्द्र में नकल कराने में चपरासी तक था शामिल
परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी दे रहे 12 शिक्षकों, केंद्र प्रभारी व चपरासी द्वारा सामूहिक रूप से नकल कराई जा रही थी। इनमें संतोष कुमार गुप्ता, अरविंद सिंह कौरव, प्रमोद कुमार उदानियां, अनूप कुमार गुप्ता, राहुल दीक्षित, प्रदीप सविता, अशोक कुशवाहा, राहुल कुरचनिया, रविंद्र सिंह यादव, कप्तान सिंह कौरव, राजकुमार कुशवाहा एवं प्रतिभा खरे शामिल हैं।