
दुबई। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी तो आईसीसी टूर्नामेंटों के नॉकआउट मुकाबलों में मिले हर जख्म पर मरहम लगाने का इरादा होगा। इसके साथ ही 2023 में अपनी धरती पर विश्व कप फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करने का भी यह सुनहरा मौका है, जब भारत के दस मैचों के अश्वमेध अभियान पर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने नकेल कसी थी।
वहीं, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के बगैर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत है। कुछ दिन पहले लाहौर में इंग्लैंड के खिलाफ 352 रन के लक्ष्य को हासिल करके उसने एक बार फिर यह साबित कर दिया है। भारत को आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में ऑस्ट्रेलिया पर जीत 2011 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में मिली थी। भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 2015 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल और 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में हराया। इसके अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में भी भारत को हराकर खिताब जीता।
भारतीय स्पिन चौकड़ी का चला जादू
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के सारे मैच दुबई में खेले हैं। और टीम को इसका फायदा भी मिला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में भारतीय स्पिन चौकड़ी वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नौ विकेट लिए। केन विलियमसन जैसा धैर्यवान बल्लेबाज भी अक्षर पटेल के सामने संयम खो बैठा और केएल राहुल की स्टम्पिंग का शिकार हो गया। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के पास एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर एडम जम्पा है।
दुबई की पिच का ऐसा है समीकरण
दुबई में खेले गए अब तक तीनों मुकाबलों में किसी भी टीम ने 250 का आंकड़ा नहीं छुआ है। बांग्लादेश ने जहां भारत के सामने 229 का लक्ष्य दिया था, तो पाकिस्तान ने 242 रन का लक्ष्य दिया था और दोनों ही बार भारत ने आसानी से 6 विकेट से मैच जीत लिया था। पिछले मुकाबले में भारत ने यहां पहले बल्लेबाजी की थी और 249 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 205 रन ही बना पाई। वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया अब तक पाकिस्तान की पाटा पिच पर खेल रही थी। जहां उन्होंने लाहौर में 351 रनों का पीछा करते हुए रिकॉर्ड चेज अंजाम दिया था, जबकि रावलपिंडी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बिना गेंद फेंके मुकाबला रद्द हो गया था और फिर लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ भी मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सका था। ऐसे में उन्हें खुद को पिच के मुताबिक ढालने में परेशानी हो सकती है। वैसे तो दुबई का इतिहास बताता है कि चेज करना यहां फायदेमंद रहता है, लेकिन भारत ने जिस अंदाज में पिछले मैच में स्कोर डिफेंड किया था वो काफी फायदेमंद रहा है।
दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ी
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल , विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत , रविंद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जम्पा।