Naresh Bhagoria
9 Jan 2026
Manisha Dhanwani
9 Jan 2026
चेन्नई। तमिल सुपरस्टार थलपति विजय की हालिया रैली में हुई दर्दनाक भगदड़ ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। तमिलनाडु के करूर में आयोजित इस कार्यक्रम में हुई अफरा-तफरी के कारण अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे देश में शोक की लहर है।
दुर्घटना के अगले दिन विजय ने अपने आधिकारिक एक्स (Twitter) अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट साझा कर फैंस के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने लिखा, “कल करूर में जो कुछ हुआ, उसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था। यह मेरी कल्पना से परे है। मैं इस घटना से सदमे में हूं। इस दुखद हादसे पर मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। मेरी आंखें आंसुओं से भर आई हैं। जिन लोगों से मैं कल मिला, उनके चेहरे बार-बार मेरी आंखों के सामने आ रहे हैं। अपने फैंस और शुभचिंतकों की हालत के बारे में सोचकर मेरा दिल बेचैन हो रहा है।”

विजय ने अपने पोस्ट में हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। वहीं, घायल फैंस को 2-2 लाख रुपये की मदद दी जाएगी। उन्होंने लिखा, “मेरे प्यारे साथियों, जिन लोगों ने इस घटना के दौरान अपने अपनों को खोया है और नुकसान झेला है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। यह पीड़ा असीमित है और इसे किसी भी तरह से भरा नहीं जा सकता। मैं जानता हूं कि यह राशि बहुत कम है और इस दुख की भरपाई नहीं कर सकती, लेकिन यह मेरा फर्ज है कि मैं अपने परिवार जैसे फैंस की मदद करूं।”
विजय ने अपने संदेश के अंत में भगवान से प्रार्थना की कि अस्पताल में भर्ती घायल जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौटें। उन्होंने कहा, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में जख्मी हुए लोग जल्द ठीक हो जाएं। यह दर्द मेरे दिल को तोड़ रहा है।
तमिलनाडु के करूर जिले में विजय के समर्थन में आयोजित रैली में भारी भीड़ जुटी थी। हजारों की संख्या में पहुंचे फैंस में से कई लोग मंच के पास आने की कोशिश करने लगे, जिससे अचानक भगदड़ मच गई। इस दौरान कई लोग गिर पड़े और अफरा-तफरी में 39 लोगों की मौत हो गई। दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
थलपति विजय साउथ इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं। अपने फिल्मी करियर में वे 10 से अधिक ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं। तमिलनाडु ही नहीं, पूरे देश में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। करूर की इस रैली में भी उनके समर्थकों का विशाल जमावड़ा देखने को मिला था।
राज्य प्रशासन ने इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भीड़ नियंत्रण के इंतजामों में चूक की भी पड़ताल की जा रही है। शुरुआती जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि अधिक भीड़ और अव्यवस्था इस त्रासदी की बड़ी वजह रही।
ये भी पढ़ें: करूर में तमिल एक्टर विजय की रैली में भगदड़ : 39 की मौत, अभिनेता की अपील के बाद बेकाबू हुई भीड़; जानें पूरा मामला