तमिलनाडु। दक्षिण राज्य तमिलनाडु के मधुरंतकम में चेन्नई-त्रिची नेशनल हाईवे पर बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कैसे हुआ हादसा
पदलम पुलिस के मुताबिक, यह हादसा चेन्नई-त्रिची नेशनल हाइवे पर गुरुवार तड़के (16 मई 2024) हुआ। मदुरन्थाकम में एक बस ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, तभी बस ड्राइवर ने निंयत्रण खो दिया और बस की ट्रक से टक्कर हो गई। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है, सभी को चेंगलपट्टू सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
https://twitter.com/ANI/status/1790919703071953402
बुधवार को दो हादसों में हुई 9 की मौत
इससे पहले तमिलनाडु में बुधवार (15 मई 2024) को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, कलपक्कम में मवेशियों को बचाने की कोशिश में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में पुडुचेरी से लौट रहे कार सवार 5 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं एक अन्य एक्सीडेंट में चेन्नई के मधुरमगाम में एक कार और ट्रक की टक्कर हुई थी। इस हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें- धार में भीषण हादसा : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, 8 लोगों की मौके पर मौत; एक घायल