क्रिकेटखेलताजा खबर

T20 World Cup लेकर भारत के लिए रवाना टीम इंडिया, बारबाडोस से चार्टर्ड प्लेन ने भरी उड़ान; जानें फ्लाइट कहां करेगी लैंड

स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया को लेकर आने के लिए एयर इंडिया की चार्टर्ड फ्लाइट में बारबाडोस से नई दिल्ली के लिए उड़ान भर ली है। भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट न्यूयॉर्क से बारबाडोस पहुंची और फिर नई दिल्ली के लिए रवाना हुई।

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अभी तक बारबाडोस के तूफान में फंसे थे, इसलिए अभी तक वापसी नहीं हो पा रही थी।

सुबह 11 बजे PM मोदी से मिलेंगे खिलाड़ी

दिल्ली पहुंचने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा कि प्रधानमंत्री खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे, हालांकि अब तक इस कार्यक्रम की पुष्टि नहीं हुई है। इस पर BCCI से भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

चार्टर्ड फ्लाइट को दिया खास नाम

रिपोर्ट के मुताबिक, जिस फ्लाइट से टीम को वापस भारत आना है, एयर इंडिया की उस स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट का नाम ‘एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप (AIC24WC)’ रखा गया है। टीम इंडिया गुरुवार सुबह 6 बजे तक तक दिल्ली पहुंच सकती है। अभी तक जो रिपोर्ट सामने आई है, उसमें पता चला है कि टीम इंडिया बारबाडोस से सीधे नई दिल्ली आएगी।

https://x.com/psamachar1/status/1808424809631473879

दिल्ली में लैंड करेगी फ्लाइट

ताजा शेड्यूल के अनुसार, अगर अब शेड्यूल में बदलाव नहीं होता है तो, फ्लाइट के बारबाडोस से सुबह 4:30 बजे (2 PM भारतीय समयानुसार) उड़ान भरने की उम्मीद है। दिल्ली पहुंचने में 16 घंटे का समय लगेगा, जहां टीम गुरुवार को सुबह 6 बजे तक (भारतीय समयानुसार) लैंड करेगी।

दिल्ली से मुंबई रवाना होगी क्रिकेट टीम

इस बीच दिल्ली में पीएम मोदी से मिलने के बाद टीम इंडिया के करीब सभी खिलाड़ी मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि मुंबई में एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद पूरी टीम विश्व कप की ट्रॉफी के साथ खुली बस में नगर भ्रमण पर निकल सकती है। जहां उन्हें सभी क्रिकेट फैंस देख सकेंगे। हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

भारत ने 29 जून को जीता वर्ल्ड कप

भारतीय टीम ने 29 जून की रात को साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्‍ड कप का खिताब अपने नाम किया। बारबाडोस के मैदान पर भारत ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया। इससे पहले टीम ने 2007 में ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारत ने 11 साल के ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया है और इस टूर्नामेंट में 17 साल बाद चैंपियन बनी है। मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में एडेन मार्करम की कप्‍तानी वाली टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी। टीम ने 29 जून को भी खिताब जीत लिया था, लेकिन भयंकर बारिश और तूफान के कारण वापसी में देर लगी। लेकिन अब कुछ ही घंटे बाद ट्रॉफी घर आ जाएगी और इसके आप देख भी सकेंगे।

ये भी पढ़ें- बारबाडोस में फंसी भारतीय टीम, बेरिल तूफान की चेतावनी से एयरपोर्ट बंद, जानें अब कैसे आएगी टीम इंडिया?

संबंधित खबरें...

Back to top button