सूरत में पिता ने बच्चे को ऑनलाइन गेम खेलने से मना किया, नाबालिग ने सोते समय गला दबाकर कर दी हत्या
Publish Date: 3 Sep 2021, 10:47 AM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
सूरत। बच्चों में इन दिनों मोबाइल गेम को लेकर दीवानगी बढ़ती जा रही है। आलम यह है कि वह इसके लिए किसी का कत्ल करने तक के लिए अमादा हैं। गुजरात के सूरत से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां जब एक पिता ने अपने 17 साल के बच्चे को ऑनलाइन गेम खेलने से मना किया तो उसने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी।
पत्नी बोली चोट लगने से हुई मौत
मामला सूरत के इच्छापोर थाना क्षेत्र के कवांस गांव का है। यहां अर्जुन अरुण नाम का शख्स अपनी पत्नी डॉली और एक बच्चे के साथ रहते था। दो दिन पहले डॉली अरुण को लेकर अस्पताल पहुंची। चेकअप के बाद डॉक्टरों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया। जब डॉक्टर्स ने डॉली से पति की मौत का कारण पूछा तो उसने डॉक्टर्स को मौत की वजह चोट लगना बताई। इसके बाद अरुण की बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया। पोस्टमॉर्टम में पता चला कि अरुण की मौत चोट से नहीं बल्कि गला दबाने से हुई है।
पुलिस ने कड़ाई से की पूछताछ
इसके बाद डॉक्टर्स ने इसी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने डॉली और उसके बच्चे से कड़ाई से पूछताछ की। इस पर बच्चे से सबकुछ सच-सच बता दिया।17 साल के नाबालिग ने पुलिस को बताया कि पापा दिन भर उसे गेम खेलने के लिए टोकते रहते थे, इससे नाराज होकर उसने सोते समय पिता की गला दबाकर हत्या कर दी।