ताजा खबरव्यापार जगत

छुट्टी के दिन खुलेगा शेयर मार्केट, इस साइट पर खरीद और बेच पाएंगे स्टॉक, LIVE होगा ट्रेडिंग सेशन

बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वालों के लिए जरूरी खबर है। वैसे तो शेयर बाजार में शुक्रवार हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन होता है। सोमवार से लेकर शनिवार तक ही बाजार खुला रहता है। वीकेंड के मौके पर शनिवार और रविवार को शेयर मार्केट बंद रहता है। लेकिन, इस सप्ताह स्टॉक मार्केट शनिवार यानी 20 जनवरी को भी खुला रहने वाला है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की ओर से इसकी जानकारी दी गई है।

दो लाइव ट्रेडिंग सेशन होगा

20 जनवरी को शेयर बाजार खुलेगा और इस दिन आप ट्रेडिंग कर सकते हैं। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने डिजास्‍टर रिकवरी साइट पर इंट्राडे स्विच-ओवर के लिए ये खास सेशन रखा है। कल इस दोनों स्‍टॉक एक्‍सचेंजों पर छोटे-छोटे दो लाइव ट्रेडिंग सेशन में ट्रेडिंग की जा सकती है।

शनिवार को क्‍यों खुलेगा मार्केट?

एक्सचेंज की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक 20 जनवरी को शेयर बाजार खुलेंगे। यह इतिहास में पहली बार ही होगा, जब शेयर बाजार शनिवार को भी खुलेगा। नए साल में इस ट्रेडिंग सेशन के जरिए स्टॉक एक्सचेंज डिजास्टर रिकवरी (DR) साइट का ट्रायल किया जाएगा। इसका कारण है कि विषम परिस्थितियों में भी बिना किसी रुकावट या बाधा के ट्रेडिंग जारी रखना है। इसका मकसद मार्केट और निवेशकों में स्थिरता बनाए रखना है। बता दें कि वीकेंड में बाजार खुलने का मकसद डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग है। इसके तहत लाइव ट्रेडिंग कैश और F&O सेगमेंट में होगी

ट्रेडिंग सेशन टाइमिंग?

शनिवार को 2 स्‍पेशल सेशन आयोजित किए जाएंगे। पहला लाइव सेशन सुबह 9:15 बजे से शुरू होगा। पहला सेशन 45 मिनट का होगा और 10 बजे समाप्‍त हो जाएगा। इसकी ट्रेडिंग प्राइमरी वेबसाइट पर होगी। वहीं इसका दूसरा सेशन सुबह 11:30 बजे से शुरू होकर 12:30 बजे तक सेशन चलेगा। वहीं प्री क्‍लोजिंग सेशन दोपहर 12:40 बजे से 12:50 बजे तक होगी।

शेयर बाजार हुआ गुलजार

मार्केट रेगुलेटर SEBI नए साल में डिजास्टर रिकवरी साइट (DR) साइट का ट्रायल कर रहा है। अगर स्टॉक एक्सचेंज के साइट पर कोई साइबर अटैक या फिर साइट क्रैश हो जाती है तो इस तरह के विषम परिस्थितियों में बिना किसी रुकावट या बाधा के ट्रेडिंग जारी रखने के लिए डिजास्टर रिकवरी साइट पर ट्रेडिंग को शिफ्ट कर दिया जाएगा।

इसी के साथ शुक्रवार को तीन दिन तक भारी गिरावट के बाद स्‍टॉक मार्केट में हरियाली देखने को मिली। सेंसेक्‍स 600 अंक से ज्‍यादा चढ़कर 71,786.74 पर खुला है। जबकि Nifty आज 21,615.20 लेवल पर खुला है। इसने खुलते ही 183 अंक की छलांग लगाई।

ये भी पढ़ें- खुशखबरी! पेट्रोल-डीजल के दाम 10 रुपए तक हो सकते हैं कम, जानिए कब मिल सकती है राहत

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button