इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

डिजिटलाइजेशन के जमाने में व्यापारियों ने किया UPI पेमेंट लेने से इनकार, रिटेल गारमेंट व्यापारी एसोसिएशन ने ऑनलाइन फ्रॉड के खिलाफ उठाया कदम

इंदौर में रिटेल गारमेंट व्यापारी एसोसिएशन ने ऑनलइन फ्रॉड के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, एसोसिएशन ने 600 से ज्यादा व्यापारियों की सहमति से UPI पेमेंट पर प्रतिबंध लगा दिया है। उनका कहना है कि अब वो सिर्फ नगद और क्रेडिट कार्ड पेमेंट ही स्वीकार करेंगे। इस फैसले से अब व्यापारी उम्मीद कर रहे हैं की सरकार साइबर फ्रॉड के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाएगी।   

मुद्दे पर सख्त कदम उठाने की मांग

अपने इस एक्शन से व्यापारियों ने साइबर क्राइम के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। उनका कहना है की ऑनलाइन भुगतान के सिस्टम में सुधार करने और सुरक्षित लेन-देन का माहौल देने के लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए। जब तक सरकार की ओर से इस संबंध में कोई ठोस रणनीति तैयार कर इसका उपाय नहीं निकाला जाता, तब तक वह यूपीआई पेमेंट स्वीकार नहीं करेंगे।

कलेक्टर ने दिया आश्वासन

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने साइबर फ्रॉड के मामलों पर कहा कि जैसे ही शिकायत मिलती है, पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है। कुछ ट्रांजेक्शन के कारण यूपीआई पेमेंट को पूरी तरह गलत ठहराना उचित नहीं है। व्यापारियों द्वारा लगाए गए पोस्टरों पर उन्होंने कहा कि एक टीम भेजकर उनसे बातचीत की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल इकोनॉमी महत्वपूर्ण है, और यदि इसमें कोई कमी है, तो उसे सुधारने के प्रयास किए जाएंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button