
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां स्टेट जीएसटी डिप्टी कमिश्नर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। एसपी ऑफिस के ठीक सामने कार में में उनकी डेड बॉडी मिली है। पुलिसकर्मियों ने सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। वहीं सूचना मिलने पर स्टेट GST डिपार्टमेंट के अधिकारी और परिवारजन मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। साथ ही पुलिस जांच में जुटी है कि डिप्टी कमिश्नर की मौत कैसे हुई है।
मौके पर पुलिस ने दिया सीपीआर
जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के एसपी ऑफिस के सामने खड़ी कार पर पुलिस को संदेह हुआ। पुलिसकर्मियों ने कार का गेट खोला तो उनके होश उड़ गए। कार के अंदर स्टेट टैक्स जीएसटी डिप्टी कमिश्नर रोहित गिरवाल का शव मिला। पुलिस जवानों ने सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। सूचना पर स्टेट GST विभाग के अधिकारी और परिजन मौके पर पहुंचे। डॉयल 100 की मदद से उन्हें को अस्पताल लेकर गए। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
https://x.com/psamachar1/status/1816089061721010274
ग्वालियर सर्कल-01 में थे पदस्थ
बता दें कि रोहित गिरवाल ग्वालियर सर्कल-01 में पदस्थ थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जीएसटी कमिश्नर की हत्या हुई है या फिर अन्य किसी कारण से मौत हुई है। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं संभावना हार्ट अटैक से मौत होने की संभावना जताई जा रही है। पीएम रिपार्ट से ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।
ये भी पढ़ें- PANNA NEWS : एक दशक बाद चमकी किस्मत, मजदूर को मिला एक करोड़ का हीरा
One Comment