नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आगामी भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा जारी एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 16 नवंबर 2021 से 15 दिसंबर 2021 के बीच होगी। एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और असम राइफल्स के लिए आयोजित की जा रही है। कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा 2019 के लिए स्किल टेस्ट 3 नवंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा। इस भर्ती परीक्षा के जरिए सीएपीएफ, एनआईए, एसएसए के कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के कुल 25271 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ परीक्षा 2020 का शेड्यूल
दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा 2020 का सब-इंस्पेक्टर भर्ती का पेपर 2 को 8 नवंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक एसएससी इस साल 11 से 15 नवंबर तक स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा 2020 को कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित करेगा।
पद संख्या
इस भर्ती परीक्षा के जरिए सीएपीएफ, एसएसए के कांस्टेबल (जीडी), एनआईए और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) के कुल 25271 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें पुरुष कांस्टेबल के 22424 और महिला कांस्टेबल के 2847 पद हैं। बीएसएफ में 7545, एसएसबी में 3806, सीआईएसएफ में 8464, आईटीबीपी में 1431, एआर में 3785 और एसएसएफ में 240 वैकेंसी है। सीआरपीएफ और एनआईए में कोई वैकेंसी नहीं है।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट, फीजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फीजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
SSC एग्जाम डेट्स 2021
- कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) स्तरीय परीक्षा 2019 स्किल टेस्ट – 3 नवंबर 2021
- सब इंस्पेक्टर इन दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा 2020 पेपर II- 8 नवंबर, 2021
- स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा 2020 सीबीटी – 11 नवंबर 2021 – 15 नवंबर 2021
- कॉन्स्टेबल जीडी इन सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेज (CAPFs) NIA, SSF और राइफलमैन (जीडी) इन असम राइफल्स परीक्षा 2021 सीबीटी – 16 नवंबर, 2021 – 15 दिसंबर, 2021