नई दिल्ली। यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। इसके लिए रविवार को श्रीलंका टीम का एलान किया गया। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दासुन शनाका को कप्तान बनाया है। श्रीलंका अपने अभियान की शुरुआत 18 अक्टूबर को नामीबिया के खिलाफ पहले दौर के ग्रुप ए में अबू धाबी में करेगी।
Your ?? squad for the ICC Men's #T20WorldCup 2021! ?https://t.co/xQbf0kgr6X pic.twitter.com/8Hoqbx10Vy
— Sri Lanka Cricket ?? (@OfficialSLC) September 12, 2021
कुसल परेरा की वापसी
बोर्ड द्वारा चयनित 15 सदस्यों की टीम में निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस और दनुष्का गुणथिलाका का नाम शामिल नहीं था, जिन्हें जुलाई में इंग्लैंड के दौरे पर कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। चोट के बाद कुसल परेरा की वापसी से परेरा की गैरमौजूदगी में विकेटकीपिंग कर रहे मिनोड भानुका को टीम में शामिल नहीं किया गया है।
युवा ऑफ स्पिनर महेश थेक्षाना टीम मे शामिल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले युवा ऑफ स्पिनर महेश थेक्षाना को टीम में शामिल किया गया है। महेश ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपने वनडे डेब्यू में चार विकेट झटके थे। टीम में शामिल अन्य स्पिनरों में बाएं हाथ के प्रवीण जयविक्रेमा हैं, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, और वानिंदु हसरंगा का नाम शामिल है।
T-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा, अश्विन की टीम में वापसी
श्रीलंकाई टीम
धनंजय डी सिल्वा, कुसल जनीथ परेरा, दासुन शनाका (कप्तान), दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रे, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, नुवान प्रदीप, प्रवीण जयविक्रे दीक्षाना, वनिन्दु हसरंगा, कामिन्दु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा।
रिजर्व खिलाड़ी
लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, अकिला धनंजय, पुलिना थरंगा।