क्रिकेटखेल

टी-20 वर्ल्ड कप: भारतीय टीम में शामिल किए गए खिलाड़ियों का पढ़ें रिकॉर्ड, कल हुआ था 15 सदस्यीय टीम का एलान

नई दिल्ली। यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। इसके लिए बुधवार को बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान किया। इसके अलावा 3 खिलाड़ियों को स्टैंडबाई पर रखा गया है। कोहली के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है तो वहीं हिटमैन रोहित को उपकप्तान बनाया गया है। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम के साथ बतौर मेंटर रहेंगे।

अश्विन के सिलेक्शन ने किया हैरान

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को जहां टीम में जगह मिली है। वहीं शिखर धवन, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिल सकी। अश्विन के सिलेक्शन ने लोगों को हैरान कर दिया है। कयास लगाए जा रहे थे कि कुलदीप या चहल को टीम में शामिल किया जाएगा। अश्विन की यह 4 साल बाद टी-20 में वापसी है। उन्होंने आखिरी मैच 9 जुलाई 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वेस्टइंडीज के इसी दौरे में अश्विन ने अपना आखिरी वनडे मैच भी खेला था। इस खबर में हम आपको टीम में शामिल खिलाड़ियों के टी-20 करियर के बारे में बताने जा रहे हैं।

राहुल-रोहित कर सकते हैं ओपनिंग

सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में रोहित शर्मा और केएल राहुल को शामिल किया गया है। वहीं मिडिल ऑर्डर का जिम्मा कप्तान कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और ऋषभ पंत के कंधों पर होगा। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए टीम में सर जडेजा और हार्दिक पांड्या को जगह मिली है। वहीं बात की जाए गेंदबाजी की तो तेज बॉलिंग का जिम्मा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को सौंपा गया है। इसके अलावा स्पिन की कमान जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती के हाथों में रहेगी।

विराट कोहली

करियर मैच रन स्ट्राइक रेट 50 100 बेस्ट
टी-20 311 9929 133.95 72 5 133
टी-20 इंटरनेशनल 90 3159 139.04 28 0 94*
टी-20 वर्ल्ड कप 16 777 133.04 9 0 89*

रोहित शर्मा

करियर मैच रन स्ट्राइक रेट 50 100 बेस्ट
टी-20 350 9315 133.43 65 6 118
टी-20 इंटरनेशनल 90 2864 138.96 22 4 118
टी-20 वर्ल्ड कप 28 673 127.22 6 0 79*

केएल राहुल

करियर मैच रन स्ट्राइक रेट 50 100 बेस्ट
टी-20 159 5173 137.43 43 4 132*
टी-20 इंटरनेशनल 49 1557 142.19 12 2 110*

सूर्यकुमार यादव

करियर मैच रन स्ट्राइक रेट 50 100 बेस्ट
टी-20 181 3879 141.15 22 0 94*
टी-20 इंटरनेशनल 4 139 169.51 2 0 57

ऋषभ पंत

करियर मैच रन स्ट्राइक रेट 50 100 बेस्ट
टी-20 124 3333 147.93 20 2 128*
टी-20 इंटरनेशनल 33 529 114.25 2 0 65*

ईशान किशन

करियर मैच रन स्ट्राइक रेट 50 100 बेस्ट
टी-20 103 2525 131.51 13 2 113*
टी-20 इंटरनेशनल 3 80 145.45 1 0 56

हार्दिक पांड्या

करियर मैच रन 50 बेस्ट विकेट बेस्ट
टी-20 165 2653 8 91 110 4/38
टी-20 इंटरनेशनल 49 484 0 42* 42 4/38
टी-20 वर्ल्ड कप 5 16 0 15 5 2/29

रविंद्र जडेजा

करियर मैच रन 50 बेस्ट विकेट बेस्ट
टी-20 259 2717 2 62* 170 5/16
टी-20 इंटरनेशनल 50 217 0 44* 39 3/48
टी-20 वर्ल्ड कप 17 56 0 25 14 3/48

मोहम्मद शमी

करियर मैच विकेट बेस्ट औसत 5W
टी-20 106 119 4/24 26.47 1
टी-20 इंटरनेशनल 12 12 3/28 35.66 0

भुवनेश्वर कुमार

करियर मैच विकेट बेस्ट औसत 5W
टी-20 193 201 5/19 25.25 2
टी-20 इंटरनेशनल 51 50 5/24 25.10 1
टी-20 वर्ल्ड कप 6 4 1/7 25.27 0

जसप्रीत बुमराह

करियर मैच विकेट बेस्ट औसत 5W
टी-20 179 215 4/14 21.83 0
टी-20 इंटरनेशनल 50 59 3/11 20.25 0
टी-20 वर्ल्ड कप 5 4 1/15 38.25 0

वरुण चक्रवर्ती

करियर मैच विकेट बेस्ट औसत 4W
टी-20 24 27 5/20 24.85 0
टी-20 इंटरनेशनल 3 2 1/18 30.50 0

अक्षर पटेल

करियर मैच रन 50 बेस्ट  विकेट बेस्ट
टी-20 156 1702 2 70 133 4/21
टी-20 इंटरनेशनल 12 55 0 20 9 3/17

रविचंद्रन अश्विन

करियर मैच विकेट बेस्ट औसत 4W
टी-20 252 249 4/8 25.13 4
टी-20 इंटरनेशनल 46 52 4/8 22.94 2
टी-20 वर्ल्ड कप 15 20 4/11 16.17 1

राहुल चाहर

करियर मैच विकेट बेस्ट औसत 5W
टी-20 66 82 5/14 21.36 1
टी-20 इंटरनेशनल 5 7 3/15 19.57 0

संबंधित खबरें...

Back to top button